मुंगेर: सोमवार को सदर प्रखंड के सभी छह पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों और सदस्यों निर्वाचन के लिए रविवार को मतदान के मतपत्रों की मतगणना हुई. सदर प्रखंड परिसर के अंबेडकर भवन परिसर में पैक्स चुनाव की मतगणना संपन्न होने पर श्रीमत पुर पंचायत पैक्स के अध्यक्ष मो अकबर बने.
ये भी पढ़ें.. मोतिहारी: पैक्स चुनाव की सारी तैयारियां पूरी, 15 फरवरी को डाले जाएंगे वोट
मोहम्मद अकबर ने जीता पैक्स चुनाव
मतगणना के बाद पैक्स अध्यक्ष के लिए आनंद अमिताभ, कुतलूपुर दियारा पैक्स अध्यक्ष भारत भूषण चौधरी उर्फ जज साहब, टीका रामपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष, विवेकानंद यादव तारापुर दियारा पैक्स अध्यक्ष, फंटूश मंडल, शंकरपुर पैक्स अध्यक्ष दिवाकर यादव और श्रीमत पुर अध्यक्ष का चुनाव मोहम्मद अकबर ने जीता.
![मुंगेर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-paixmatganana-7209049_16022021232510_1602f_1613498110_937.jpg)
ये भी पढ़ें..9 पंचायतों के पैक्स चुनाव में 8 चेहरे रिपीट, बोड़वा को मिला नया अध्यक्ष
'मतगणना सुबह से लेकर देर शाम तक चली. मतगणना में सभी विजयी निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया गया. मौके पर सीओ और ऑब्जर्वर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिए एसडीओ खगेश चंद्र झा भी मतगणना केंद्र का जायजा लेने पहुंचे. मतगणना को लेकर प्रखंड परिसर में दिनभर प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों की भीड़ बनी रही'.-बीना मिश्रा, मतगणना अधिकारी