मुंगेर: जिले के मुफस्सिल थाना पुलिस ने पांच नंबर रेलवे गुमटी के पास छापेमारी कर बांक गांव निवासी भीम यादव को गिरफ्तार किया. जिसके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किया. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. भीम यादव बांक गोलीकांड का भी आरोपी है.
'गिरफ्तार व्यक्ति आपराधिक प्रवृत्ति का है. हथियार कहां से आया? हथियार के साथ यह सभी कहां जा रहे थे, इसकी पूछताछ की जा रही है. इनके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है'- राजीव रंजन, आरक्षी अधीक्षक, मुंगेर
पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चार चक्का वाहन से कुछ कुख्यात अपराधी हथियार लेकर किसी बड़े आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं. पुलिस ने पांच नंबर रेलवे गुमटी मोड़ पर वाहन को रोककर तालाशी ली तो उससे पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद किया गया.
आरोपी कई वारदातों में वांछित
15 अगस्त 2020 को मुखिया पति और जमालपुर प्रखंड प्रमुख पुत्र के बीच हुई गोलीबारी हुई थी. जिसमें उसे मुखिया पति ने आरोपी बनाया था. एसपी ने बताया कि भीम यादव के बारे में पता चला है कि वो शराब का बड़ा कारोबारी भी है. उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले कई थानों में दर्ज है.