मुंगेर: देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जिले से राहत भरी खबर आई है. पिछले 24 घंटे से जिले में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है. इसके अलावा मंगलवार को भेजे गए सभी 207 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुंगेर सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि मंगलवार को 207 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजे गए थे, सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, एक व्यक्ति की जांच इनवेलिड हुई है.
207 सैंपल में 206 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव
जिले के जमालपुर इलाके में रोज नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब थम गया है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. सीएस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मंगलवार को जमालपुर सदर बाजार के वार्ड नंबर 18 20, 21 और 23 के लोगों के स्वाब का सैंपल जांच के लिए लिया गया था, जिसे बुधवार को जांच के लिए पटना आरएमआरआई पैथोलॉजी विभाग को भेजा गया. गुरुवार को सभी की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि 207 सैंपल में 206 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव और एक की इनवेलिड आई है.सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि ये राहत भरी खबर है. अब जमालपुर में नए कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा बुधवार कि देर शाम तक 254 लोगों का सैंपल लिया गया है,जिसकी रिपोर्ट गुरुवार देर शाम तक आएगी.
सीएस पुरुषोत्तम कुमार की लोगों से अपील
मुंगेर में अब तक कुल 92 कोरोना पोजेटिव मरीज़ मिल चुके हैं. कोरोना मरीजों की संख्या के मामले में जिला बिहार में टॉप पायदान पर है. पिछले 24 घंटे से नए मरीज नहीं मिलना क्या हालातों मेे बेहतरी की ओर इशारा करता है, इस सवाल के जवाब में सीएस पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नए संक्रमित मरीज नहीं मिले इसके लिए लोग लोग लॉक डाउन का पालन करें. घर में भी सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें. बाहर से आए हुए लोगों की सूचना अविलंब प्रशासन को दें. तभी हम कोरोना वायरस के चेन को ब्रेक कर पाएंगे.