मुंगेर: जमालपुर नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी पूजामाला ने पदभार संभालते ही शहर का मुआयना किया. इस दौरान कार्यपालक अधिकारी ने नगर की साफ-सफाई को लेकर एनजीओ का जमकर क्लास लगाई. उन्होंने कहा कि 48 घंटे के अंदर नगर के सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुआ तो एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा.
कार्यपालक के फटकार के बाद एनजीओ के कर्मी सफाई में जुटे
कार्यपालक पदाधिकारी के इस कड़े फटकार के बाद एनजीओ के कर्मी नगर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गए हैं. बता दें कि डीएम ने साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिया था जो समय पर पूरा नहीं हो पाया था. जमालपुर के कार्यपालक पदाधिकारी को तबादला कर दिया गया. जिसके स्थान पर नए कार्यपालक पूजामाला ने कमान संभाल ली है.
यह भी पढ़ें: एक थप्पड़ ने शहाबुद्दीन को बना दिया था सीवान का 'साहब', जेल में लगाता था दरबार!
लोगों से अपील
वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी पूजामाला ने बताया कि किसी भी नगर परिषद की पहचान उनके साफ सफाई व्यवस्था से ही होता है. इसलिए साफ सफाई व्यवस्था को लेकर जो भी परेशानी है उसको जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जमालपुर ही नहीं, पूरा जिला परेशान है. ऐसे में लोग कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. साथ ही प्रशासन का सहयोग करें.