मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है. मंगलवार को जिले में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. इसकी पुष्टि करते हुए सदर अस्पताल के सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा है कि यह नया मरीज 42 वर्षीय युवक सदर बाजार इलाके का रहने वाला है और यह जमाती के संक्रमण वाले चेन से जुड़ा है.
जमालपुर इलाका बना हॉट स्पॉट
सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि जिले में एक और कोरोना मरीज मिलने से आंकड़ा 91 हो गया है. वहीं मुंगेर में कोरोना के एक्टिव केस 79 हैं. बता दें कोरोना से जिले में 1 की मौत हो चुकी है और 11 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले का सदर बाजार जमालपुर इलाका कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया है. प्रतिदिन इसी इलाके से कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
इलाके को किया गया सील
प्रशासन ने जमालपुर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. यहां आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रतिदिन संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वॉरेंटाइन कर जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में मंगलवार को 250 से अधिक लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. यह संख्या अभी और बढ़ सकती है.