मुंगेर: जिले के सदर अंचल कार्यालय में एनसीपी मजदूर प्रकोष्ठ ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. इन लोगों ने अंचलाधिकारी दिव्यराज गणेश पर भ्रष्टाचार और गैर कानूनी कार्य करने का आरोप लगाया. साथ ही अंचलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
प्रदर्शन कर रहे एनसीपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुंगेर सदर सीओ सरकारी जमीन का मोटेशन कर रहे हैं. नगर निगम की जमीन और सरकारी सीलिंग वाली जमीन को भी निजी हाथों में खरीद-बिक्री करने में गैरकानूनी रूप से भूमिका निभा रहे हैं. इनको किसी का भी डर नहीं है.
कार्रवाई नहीं होने के कारण किया जा रहा प्रदर्शन
इस मौके पर एनसीपी नेता संजय केसरी ने कहा कि यह सीओ सरकार के गाइडलाइन के खिलाफ गैरकानूनी रूप से कार्य कर रहे हैं. नौवागढ़ी इलाके के तारापुर पंचायत में स्थित 24 स्थान जो सरकारी सीलिंग वाली जमीन थी. इसका मोटेशन सीओ ने किया. जिसका सबूत हमने डीएम को उपलब्ध करवाया और 10 दिनों के अंदर कार्रवाई करने की मांग की थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसी कारण से हम सभी सीओ कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.