ETV Bharat / state

मुंगेर SDO के स्थानांतरण कीं मांग पर NCP ने किया हंगामा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - मुंगेर लेटेस्ट न्यूज

मुंगेर में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने एसडीओ खगेश चन्द्र झा के स्थानांतरण को लेकर प्रदर्शन किया. 1 दिसंबर से एनसीपी की ओर से एसडीओ कार्यालय पर अनशन किया जाएगा.

Munger
मुंगेर
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:26 PM IST

मुंगेर(जमालपुर): जिले की विधि-व्यवस्था को लेकर सदर एसडीओ पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रतिमा विसर्जन में हुई हिंसा को लेकर एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि में एसडीओ जिले की पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाये रखने में असफल साबित हुए हैं. चौबीस घंटों के भीतर विसर्जन कराने के चक्कर में मुंगेर को जलने के कगार पर पहुंचा दिया.

एसडीओ कार्यालय का घेराव
संजय केशरी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सदर एसडीओ खगेश चन्द्र झा के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने कहा कि बीस दिनों के अंदर एसडीओ पर कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण नहीं किया गया तो 1 दिसंबर से एनसीपी की ओर से एसडीओ कार्यालय पर अनशन किया जाएगा.

एसडीओ पर साधा निशाना
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता के प्रत्यक्ष संरक्षण के बावजूद जब एसपी और डीएम का स्थानांतरण हो गया. लेकिन पूरे विवाद के सूत्रधार एसडीओ खगेश चन्द्र झा कैसे बचे रह गए. उन्होंने कहा कि एसडीओ साहब को जवाब देना होगा कि इन्होंने किस-किस जगह पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. घेराव कार्यक्रम में मनोरंजन सिंह, अजय प्रसाद सिंह, आजाद शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष शीला सिन्हा, सोनी देवी, शोभा देवी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रही.

मुंगेर(जमालपुर): जिले की विधि-व्यवस्था को लेकर सदर एसडीओ पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रतिमा विसर्जन में हुई हिंसा को लेकर एनसीपी श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि में एसडीओ जिले की पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनाये रखने में असफल साबित हुए हैं. चौबीस घंटों के भीतर विसर्जन कराने के चक्कर में मुंगेर को जलने के कगार पर पहुंचा दिया.

एसडीओ कार्यालय का घेराव
संजय केशरी ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सदर एसडीओ खगेश चन्द्र झा के कार्यालय का घेराव किया. उन्होंने कहा कि बीस दिनों के अंदर एसडीओ पर कार्रवाई करते हुए उनका स्थानांतरण नहीं किया गया तो 1 दिसंबर से एनसीपी की ओर से एसडीओ कार्यालय पर अनशन किया जाएगा.

एसडीओ पर साधा निशाना
एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता के प्रत्यक्ष संरक्षण के बावजूद जब एसपी और डीएम का स्थानांतरण हो गया. लेकिन पूरे विवाद के सूत्रधार एसडीओ खगेश चन्द्र झा कैसे बचे रह गए. उन्होंने कहा कि एसडीओ साहब को जवाब देना होगा कि इन्होंने किस-किस जगह पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. घेराव कार्यक्रम में मनोरंजन सिंह, अजय प्रसाद सिंह, आजाद शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष शीला सिन्हा, सोनी देवी, शोभा देवी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.