ETV Bharat / state

मुंगेर: कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा गिरफ्तार, CRPF के दस्ते पर हमला करने का है आरोप - सीआरपीएफ

वांछित कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा को सीआरपीएफ और जमुई जिला पुलिस के टीम ने नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया. 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ के दस्ता पर हमला हुआ था. इस मामले में कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा आरोपी है.

फरार कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा गिरफ्तार
फरार कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 11:17 AM IST

मुंगेर: वांछित कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा ( Naxali Dharmendra Koda) को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया. सीआरपीएफ (CRPF) और जमुई जिला पुलिस ( Jamui Police ) ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- SIT दारोगा हत्याकांड: छपरा पुलिस ने फरार 2 आरोपियों पर रखा 50-50 हजार रुपये का इनाम

कई सालों से फरार था नक्सली
'धर्मेंद्र कोड़ा कुख्यात नक्सली है. इस पर कई थानों में विभिन्न कांड दर्ज है तथा कई सालों से फरार चल रहा था. इसके विरूद्ध खड़गपुर थाना कांड संख्या 83/14 दिनांक 10/4/14 धारा 147/ 148/ 149/ 121 (CA)/ 122/ 124/ 342/ 307/ 302/ 353/ भारतीय दंड विधान एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 134 (बी )आरपी एक्ट 16/17/18/20/23/35/ दर्ज है.' : राजकुमार राज, एसपी, नक्सल अभियान

सीआरपीएफ टीम पर हमले का आरोपी है कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा
कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा

ये भी पढ़ें- बेतिया: प्रशिक्षु सिपाही रहते हुए दी बीपीएससी की परीक्षा, बने सब इंस्पेक्टर

क्या है आरोप?
नक्सल अभियान एसपी राजकुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव कार्य प्रभावित करने के दृष्टिकोण से नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को लक्षित कर घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद एवं 9 जवान बुरी तरह जख्मी हुए थे.

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों पर हमले का आरोपी नक्सली गिरफ्तार, 2014 में बनाया था पुलिस को निशाना

नक्सलियों ने CRPF टीम पर किया था हमला
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections 2014 ) के दौरान 10 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु भीमबांध से सीआरपीएफ 131 के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए भीमबांध से गंगटा की ओर आ रहे थे. इसी बीच गंगटा थाना क्षेत्र के सवा लाख बाबा से कुछ ही दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर और चारों ओर से जवानों को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें 3 जवान सोमे गौरा, रविंद्र राय और अशोक कुमार बेसरा को गोली लगी और तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिसमें सोमे गौरा एवं रविंद्र राय की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- DSP ने मछली खाकर 1 साल 2 महीना 14 दिन गंवाई 'खाकी'

कौन-कौन थे नामजद अभियुक्त ?
मामले को लेकर सीआरपीएफ के जवान गुंजन कुमार के फर्द बयान पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 121 (CA) 122, 124, 342, 307 302, 353 व 27 आर्म्स एक्ट, 3/4/5. एक्सप्लोसिव एक्ट 134 (बी) आरपी एक्ट 16 /17 /18/20/23 /35 यूएपीए एक्ट के तहत कांड संख्या 83/14 दर्ज कर गंगटा थाना पुलिस ने 16 लोगों परवेश उर्फ अनुज दा, अरविंदा दा, गोपालदास, बबलू दास, सिद्धू कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, रत्तु कोड़ा, बाबूलाल यादव, अधिक लाल यादव, पूना कोड़ा, पिंटू राणा, अनिल कोड़ा, फूलचंद कोड़ा, ध्यानचंद कोड़ा, धर्मेंद्र कोड़ा एवं अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

मुंगेर: वांछित कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा ( Naxali Dharmendra Koda) को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त अभियान में गिरफ्तार कर लिया गया. सीआरपीएफ (CRPF) और जमुई जिला पुलिस ( Jamui Police ) ने संयुक्त कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- SIT दारोगा हत्याकांड: छपरा पुलिस ने फरार 2 आरोपियों पर रखा 50-50 हजार रुपये का इनाम

कई सालों से फरार था नक्सली
'धर्मेंद्र कोड़ा कुख्यात नक्सली है. इस पर कई थानों में विभिन्न कांड दर्ज है तथा कई सालों से फरार चल रहा था. इसके विरूद्ध खड़गपुर थाना कांड संख्या 83/14 दिनांक 10/4/14 धारा 147/ 148/ 149/ 121 (CA)/ 122/ 124/ 342/ 307/ 302/ 353/ भारतीय दंड विधान एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 134 (बी )आरपी एक्ट 16/17/18/20/23/35/ दर्ज है.' : राजकुमार राज, एसपी, नक्सल अभियान

सीआरपीएफ टीम पर हमले का आरोपी है कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा
कुख्यात नक्सली धर्मेंद्र कोड़ा

ये भी पढ़ें- बेतिया: प्रशिक्षु सिपाही रहते हुए दी बीपीएससी की परीक्षा, बने सब इंस्पेक्टर

क्या है आरोप?
नक्सल अभियान एसपी राजकुमार राज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त लोकसभा चुनाव 2014 में चुनाव कार्य प्रभावित करने के दृष्टिकोण से नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को लक्षित कर घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान शहीद एवं 9 जवान बुरी तरह जख्मी हुए थे.

ये भी पढ़ें- सुरक्षाबलों पर हमले का आरोपी नक्सली गिरफ्तार, 2014 में बनाया था पुलिस को निशाना

नक्सलियों ने CRPF टीम पर किया था हमला
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections 2014 ) के दौरान 10 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था हेतु भीमबांध से सीआरपीएफ 131 के जवानों ने पैदल मार्च करते हुए भीमबांध से गंगटा की ओर आ रहे थे. इसी बीच गंगटा थाना क्षेत्र के सवा लाख बाबा से कुछ ही दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर और चारों ओर से जवानों को घेरकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिसमें 3 जवान सोमे गौरा, रविंद्र राय और अशोक कुमार बेसरा को गोली लगी और तीनों गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिसमें सोमे गौरा एवं रविंद्र राय की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- DSP ने मछली खाकर 1 साल 2 महीना 14 दिन गंवाई 'खाकी'

कौन-कौन थे नामजद अभियुक्त ?
मामले को लेकर सीआरपीएफ के जवान गुंजन कुमार के फर्द बयान पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 121 (CA) 122, 124, 342, 307 302, 353 व 27 आर्म्स एक्ट, 3/4/5. एक्सप्लोसिव एक्ट 134 (बी) आरपी एक्ट 16 /17 /18/20/23 /35 यूएपीए एक्ट के तहत कांड संख्या 83/14 दर्ज कर गंगटा थाना पुलिस ने 16 लोगों परवेश उर्फ अनुज दा, अरविंदा दा, गोपालदास, बबलू दास, सिद्धू कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा, अर्जुन कोड़ा, रत्तु कोड़ा, बाबूलाल यादव, अधिक लाल यादव, पूना कोड़ा, पिंटू राणा, अनिल कोड़ा, फूलचंद कोड़ा, ध्यानचंद कोड़ा, धर्मेंद्र कोड़ा एवं अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.