ETV Bharat / state

8 साल की मासूम नृशंस हत्या मामला : बोले मुंगेर एसपी- 'फॉरेंसिक जांच में दुष्कर्म की नहीं हुई पुष्टि' - मुंगेर का ताजा समाचार

बिहार के मुंगेर में हुई बच्ची की निर्मम हत्या के बाद भी हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका है.वहीं फॉरेंसिस जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है.

मुंगेर में 8 साल की मासूम नृशंस हत्या मामला
मुंगेर में 8 साल की मासूम नृशंस हत्या मामला
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:32 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में दरिंदगी का शिकार हुई आठ वर्षीय मासूम के हत्यारों को अब तक पता नहीं चल सका है. दरिंदों ने बच्ची की (child murder) आंख और नाखून अलग कर नृशंस हत्या (Brutal Murder) कर दी. परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. वहीं अब एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि बीते गुरुवार की सुबह सफिया सराय ओपी क्षेत्र के पुरवारी टोला फरदा इलाके में 8 वर्षीय मासूम की लाश बरामद की गई थी.

इसे भी पढ़ें : बिहार : 8 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्मम हत्या, हैवानों ने आंख भी निकाली

खौफनाक वारदात के बाद मुंगेर पुलिस ने जांच को लेकर खोजी कुत्ता को लगाया गया. जिसके 24 घंटे के अंदर 12 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वहीं मुंगेर एसपीजेजे रेड्डी ने बताया कि मृतक बच्ची के जींस पैंट एवं टूपीस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच में भेजा गया. इसके अलावे हिरासत 2 युवकों में से एक युवक का शर्ट पैंट भी जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : #JeeneDo: आंख और नाखून निकाल कर मासूम की हत्या, परिजन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

वहीं इस संबंध में राजद नेता राजेश रमन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई नेताओं ने खुले मंच से कहा प्रशासन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इस घटना की लीपापोती कर रही है. इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. रविवार की शाम भी विभिन्न संस्था रविवार की शाम कैंडिल मार्च निकालेंगे. वहीं बच्ची को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को भी जमालपुर सहित अन्य इलाकों में कैंडल मार्च निकाला गया

राजद के युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने पीड़ित के घर पहुंच कर उन्हें ₹10000 की आर्थिक मदद की. राजद नेता ने एसपी जेजे रेड्डी को टेलीफोन कर घटना की जांच की जानकारी ली. उन्होंने एसपी से कहा कि पुलिस अगर 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाती है तो राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.

बता दें कि घटना के संबंध में परिजनों ने बताया था कि बुधवार की दोपहर मछली मारने के लिए लोग नाव से गंगा में जा रहे थे. इसी क्रम में अपने पिता के पीछे-पीछे बच्ची नाव तक पहुंची गई और 5 रुपये की जिद करने लगी. इस दौरान बच्ची के पिता ने बेटी को घर जाने को कहा, जहां बच्ची नाव से उतरकर घर चली गई. परिजनों ने बताया कि रात में जब हम सब घर आए तो बच्ची घर में नहीं थी. काफी खोज की गई लेकिन वो नहीं मिली.

वहीं, सुबह बच्चों ने सूचना दिया कि भट्ठा के पास बच्ची की डेथ बॉडी पड़ी हुई है. सभी लोग भागे-भागे लाश के पास गए. जहां देखा बच्ची की दाई आंख निकली हुई थी और हाथों के नाखून को भी अलग कर दिया गया था. साथ ही शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में दरिंदगी का शिकार हुई आठ वर्षीय मासूम के हत्यारों को अब तक पता नहीं चल सका है. दरिंदों ने बच्ची की (child murder) आंख और नाखून अलग कर नृशंस हत्या (Brutal Murder) कर दी. परिजनों ने आरोपी पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया था. वहीं अब एसपी जेजे रेड्डी ने बताया कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि बीते गुरुवार की सुबह सफिया सराय ओपी क्षेत्र के पुरवारी टोला फरदा इलाके में 8 वर्षीय मासूम की लाश बरामद की गई थी.

इसे भी पढ़ें : बिहार : 8 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्मम हत्या, हैवानों ने आंख भी निकाली

खौफनाक वारदात के बाद मुंगेर पुलिस ने जांच को लेकर खोजी कुत्ता को लगाया गया. जिसके 24 घंटे के अंदर 12 से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. वहीं मुंगेर एसपीजेजे रेड्डी ने बताया कि मृतक बच्ची के जींस पैंट एवं टूपीस को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच में भेजा गया. इसके अलावे हिरासत 2 युवकों में से एक युवक का शर्ट पैंट भी जांच के लिए भेजा गया. जांच रिपोर्ट में बच्ची के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें : #JeeneDo: आंख और नाखून निकाल कर मासूम की हत्या, परिजन ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

वहीं इस संबंध में राजद नेता राजेश रमन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई नेताओं ने खुले मंच से कहा प्रशासन अपनी नाकामी को छिपाने के लिए इस घटना की लीपापोती कर रही है. इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. रविवार की शाम भी विभिन्न संस्था रविवार की शाम कैंडिल मार्च निकालेंगे. वहीं बच्ची को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को भी जमालपुर सहित अन्य इलाकों में कैंडल मार्च निकाला गया

राजद के युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने पीड़ित के घर पहुंच कर उन्हें ₹10000 की आर्थिक मदद की. राजद नेता ने एसपी जेजे रेड्डी को टेलीफोन कर घटना की जांच की जानकारी ली. उन्होंने एसपी से कहा कि पुलिस अगर 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाती है तो राजद के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे.

बता दें कि घटना के संबंध में परिजनों ने बताया था कि बुधवार की दोपहर मछली मारने के लिए लोग नाव से गंगा में जा रहे थे. इसी क्रम में अपने पिता के पीछे-पीछे बच्ची नाव तक पहुंची गई और 5 रुपये की जिद करने लगी. इस दौरान बच्ची के पिता ने बेटी को घर जाने को कहा, जहां बच्ची नाव से उतरकर घर चली गई. परिजनों ने बताया कि रात में जब हम सब घर आए तो बच्ची घर में नहीं थी. काफी खोज की गई लेकिन वो नहीं मिली.

वहीं, सुबह बच्चों ने सूचना दिया कि भट्ठा के पास बच्ची की डेथ बॉडी पड़ी हुई है. सभी लोग भागे-भागे लाश के पास गए. जहां देखा बच्ची की दाई आंख निकली हुई थी और हाथों के नाखून को भी अलग कर दिया गया था. साथ ही शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.