ETV Bharat / state

Munger Murder: मुंगेर में किसान के बेटे की हत्या, रंगदारी में फसल का हिस्सा नहीं देने पर मारी गोली - मुंगेर में किसान के बेटे की हत्या

बिहार के मुंगेर में किसान के बेटे की हत्या कर दी गई. रंगदारी के रूप में फसल का एक हिस्सा नहीं देने पर सिर में गोली मार दी. पिता के अनुसार आरोपी घोड़ा पर सवार होकर आया था और गोली मारकर फरार हो गया. घटना से गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:47 PM IST

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में हत्या (Murder In Munger) का मामला सामने आया है. एक किसान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के सिंघीया दियारा की बताई जा रही है. जहां रंगदारी के रूप में फसल का एक हिस्सा नहीं देने पर गोली मार दी. किसान के पुत्र की हत्या के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Masaurhi News: रामानुज दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़क पर उतरे BSP के कार्यकर्ता

घोड़े पर चढ़कर आया था अपराधीः मृतक की पहचान जिले के सिंघिया बागीचा टोला निवासी सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है. मृतक के पिता अरविंद यादव ने बताया कि वे दियारा इलाके में खेती करते हैं. बताया कि खेत में फसल की दौनी करा रहे थे. मेरा बेटा कुछ ही दूरी पर अलग खेत में काम कर रहा था. सिंघीया इलाके का कुख्यात अपराधी रुपेश यादव घोड़े पर चढ़कर आया और मेरे बेटे से रंगदारी के रूप में फसल का एक हिस्सा मांगने लगा. मेरे बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी दूसरे खेत पर हैं उनसे बात कर लो. मैं रंगदारी के रूप में फसल नहीं दूंगा.

रंगदारी देने से मना करने पर मारी गोलीः मेरे बेटे ने रंगदारी देने से मना किया तो कुख्यात अपराधी रुपेश यादव ने मेरे बेटे के सिर में गोली मार दी. आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग एनएच-80, सिंघीया के पास जाम कर दिया. दूसरी तरफ परिजन व ग्रामीण आरोपी रुपेश यादव के घर पर चढ़कर घर को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो उसे भी खदेड़ दिया गया. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

"एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. कुछ लोगों द्वारा एक घर को आग लगाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जल्द ही आरोपी रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसपी, मुंगेर

मुंगेरः बिहार के मुंगेर में हत्या (Murder In Munger) का मामला सामने आया है. एक किसान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के सिंघीया दियारा की बताई जा रही है. जहां रंगदारी के रूप में फसल का एक हिस्सा नहीं देने पर गोली मार दी. किसान के पुत्र की हत्या के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया. परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Masaurhi News: रामानुज दास के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग लेकर सड़क पर उतरे BSP के कार्यकर्ता

घोड़े पर चढ़कर आया था अपराधीः मृतक की पहचान जिले के सिंघिया बागीचा टोला निवासी सोनू कुमार (20) के रूप में हुई है. मृतक के पिता अरविंद यादव ने बताया कि वे दियारा इलाके में खेती करते हैं. बताया कि खेत में फसल की दौनी करा रहे थे. मेरा बेटा कुछ ही दूरी पर अलग खेत में काम कर रहा था. सिंघीया इलाके का कुख्यात अपराधी रुपेश यादव घोड़े पर चढ़कर आया और मेरे बेटे से रंगदारी के रूप में फसल का एक हिस्सा मांगने लगा. मेरे बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी दूसरे खेत पर हैं उनसे बात कर लो. मैं रंगदारी के रूप में फसल नहीं दूंगा.

रंगदारी देने से मना करने पर मारी गोलीः मेरे बेटे ने रंगदारी देने से मना किया तो कुख्यात अपराधी रुपेश यादव ने मेरे बेटे के सिर में गोली मार दी. आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और शव को लेकर मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग एनएच-80, सिंघीया के पास जाम कर दिया. दूसरी तरफ परिजन व ग्रामीण आरोपी रुपेश यादव के घर पर चढ़कर घर को आग के हवाले कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोकना चाहा तो उसे भी खदेड़ दिया गया. घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

"एक 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. कुछ लोगों द्वारा एक घर को आग लगाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जल्द ही आरोपी रूपेश यादव को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." -जग्गुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसपी, मुंगेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.