मुंगेर: जिले के एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने रविवार की देर रात पुलिस प्रशासन में फेरबदल की है. एसपी ने कासिम बाजार थाना अध्यक्ष के पद पर विनय कुमार सिंह को पदस्थापित किया.
4 पुलिस पदाधिकारी का स्थानांतरण
विनय कुमार सिंह सहित तीन अन्य पुलिस पदाधिकारी का पदस्थापन डीआईजी मनु महाराज से अनुमोदन मिलने के बाद किया गया है. नए पुलिस पदाधिकारियों का पदस्थापन करते हुए एसपी मानवजित सिंह ढिल्लों ने आदेश पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया कि सभी नए पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे के अंदर अपने स्थान पर योगदान देंगे.
आदेश के अनुसार, मुंगेर शहर के कासिम बाजार थाना के थाना अध्यक्ष पद पर विनय कुमार सिंह को पदस्थापित किया गया है. विनय कुमार सिंह इससे पहले मुफस्सिल थाना अध्यक्ष तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष के बाद प्रभारी परिवहन एवं उपस्कर शाखा पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे.
अविलंब नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश
एसपी ने कासिम बाजार थाना अध्यक्ष महेश कुमार यादव को हटाते हुए उन्हें प्रभारी विधि व्यवस्था शाखा पुलिस कार्यालय में पदस्थापित किया है. पुलिस निरीक्षक बालकृष्ण यादव को प्रभारी विधि व्यवस्था से हटाते हुए मुफस्सिल थाना में निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया गया है.
पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा को पुलिस केंद्र से हटाकर पुलिस निरीक्षक जमालपुर अंचल के पद पर पदस्थापित किया है. आदेश पत्र निर्गत करते हुए एसपी ने सभी नव पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया है.