मुंगेर: चांद पर चंद्रयान-3 के लेंडिग के इस एतिहासिक क्षण में जमालपुर के वैज्ञानिक नीतीश कुमार उनका परिवार और मुंगेर शहरवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं. वैज्ञानिक नीतीश कुमार चंद्रयान-3 मिशन की सफलता की एक कड़ी बनकर चर्चा में हैं. नीतीश जमालपुर के नाला पार केशोपुर निवासी अरविंद चौधरी के पुत्र हैं. इनकी मां उमा देवी, भाई सतीश कुमार और पत्नी निशी सिंह का पूरा सहयोग मिलने से ही नीतीश कुमार ने अच्छी शिक्षा प्राप्त की और देश के वैज्ञानिक बने.
ये भी पढे़ंः Saharsa News: चन्द्रयान की सफल लैंडिंग में वैज्ञानिक आयुष झा का रहा महत्वपूर्ण योगदान, लोगों ने घर पहुंचकर दी बधाई
जमालपुर के नीतीश का भी रहा है महत्वपूर्ण योगदान : बता दें कि नीतीश कुमार के माता पिता अभी बेंगलुरू में हैं. जमालपुर में जन्मे वैज्ञानिक नीतीश कुमार ने ग्रो स्कूल मैसूरी से शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेकनॉलॉजि से बीटेक किया है. उन्होंने यूआर रॉव सेटेलाइट सेंटर, बेंगलूरू में अंतरिक्ष यानों में ऊर्जा प्रणालियों में उत्कृष्ट कार्य किया. नीतीश कुमार कई अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं.
कई अवार्ड से हो चुके हैं सम्मानित ः उनका अनुशंधान क्षेत्र इसरो के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अंतरिक्ष मिशनों के उपयोग के लिए रहा है. नीतीश कुमार 2015 में मॉस्ट इन्नोवेटिंव बीटे प्रोजेक्ट बाइ इंडियन नेश्नल एकेडमी ऑफ इंजीनियर अवार्ड, वर्ष 2017 में मॉस्ट इन्नोवेटिंव यंग साइंसटिक अवार्ड और यूआरएससी जैसे अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं.
बधाई देने वालों का लगा तांताः इसके अलावा वो पूर्व राष्ट्रपति सह मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, सतीश धवन, एलन मस्क और दार्शिनक बट्रार्ड रसेल के प्रशंसक हैं. इस मौके पर जमालपुर के मो. ईशा, विकास गुप्ता,रिजवान आलम,वसीम अकरम, जुम्मन आलम, रोहित सिन्हा, पप्पू मंडल,राजेश रमन राजू, पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ के देवशंकर सिंह सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है.