ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस ने की व्यापक तैयारी, पेश की क्राइम रिपोर्ट - मुंगेर न्यूज

बिहरा विधानसभ चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस ने व्यापक तैयारी कर ली है. चुनाव से ठीक पहले मुंगेर एसपी ने जनवारी से अगस्त तक क्राइम रिपोर्ट पेश की है. वही जिले में सघन वाहन चेकिंग के लिए 46 वाहन चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

munger police
मुंगेर एसपी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:07 AM IST

मुंगेर: विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. जिले में जमालपुर, तारापुर और मुंगेर 3 विधानसभा क्षेत्र है. इसके लिए 1402 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए मुंगेर पुलिस कृतसंकल्पित है. एसपी लिपि सिंह ने साल 2020 जनवरी से अगस्त तक का क्राइम डाटा पेश किया. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस ने निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए बड़ी तैयारी की है.

जनवरी से अगस्त तक क्राइम रिपोर्ट

मुंगेर जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर और तारापुर हैं. इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के 1402 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इस साल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अब तक 69 दागियों के खिलाफ सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की. अनुशंसा थानाध्यक्षों द्वारा 4086 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. इस साल 6 हजार 329 लीटर अवैध शराब, 200 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई है. पुलिस ने अब तक 170 हथियारों की बरामदगी की गई है. अवैध हथियार बनाने वाली 25 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया है और इस साल 1789 फरारियों और वारंटियों की अब तक गिरफ्तारी की गई है. जिले में कुल 1706 अनुज्ञप्ति धारी शस्त्र हैं. जिनमें 800 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है. जिले में लाइसेंसी हथियारों की 41 दुकाने हैं.

मुंगेर एसपी लिपि सिंह.

46 वाहन चेक पोस्ट बनाए गए

मुंगेर जिले में लंबित वारंट के निष्पादन में भी सभी थानों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है. जनवरी से अब तक 1092 जमानती वारंट, 1860 गैर जमानती वारंट और 439 कुर्की वारंटों का भी निष्पादन किया गया है. बॉर्डर सीलिंग की कार्रवाई के लिए जिले में 15 चेक पोस्टों की स्थापना की गई है. जिला के अंदर सघन वाहन चेकिंग के लिए 46 वाहन चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

मुंगेर: विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस ने व्यापक तैयारी की है. जिले में जमालपुर, तारापुर और मुंगेर 3 विधानसभा क्षेत्र है. इसके लिए 1402 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करवाने के लिए मुंगेर पुलिस कृतसंकल्पित है. एसपी लिपि सिंह ने साल 2020 जनवरी से अगस्त तक का क्राइम डाटा पेश किया. उन्होंने कहा कि मुंगेर पुलिस ने निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए बड़ी तैयारी की है.

जनवरी से अगस्त तक क्राइम रिपोर्ट

मुंगेर जिला में तीन विधानसभा क्षेत्र मुंगेर, जमालपुर और तारापुर हैं. इन तीन विधानसभा क्षेत्रों के 1402 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इस साल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अब तक 69 दागियों के खिलाफ सीसीए 3 के तहत कार्रवाई की. अनुशंसा थानाध्यक्षों द्वारा 4086 लोगों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गई है. इस साल 6 हजार 329 लीटर अवैध शराब, 200 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई है. पुलिस ने अब तक 170 हथियारों की बरामदगी की गई है. अवैध हथियार बनाने वाली 25 मिनी गन फैक्ट्रियों का उद्भेदन किया गया है और इस साल 1789 फरारियों और वारंटियों की अब तक गिरफ्तारी की गई है. जिले में कुल 1706 अनुज्ञप्ति धारी शस्त्र हैं. जिनमें 800 लाइसेंसी शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया है. जिले में लाइसेंसी हथियारों की 41 दुकाने हैं.

मुंगेर एसपी लिपि सिंह.

46 वाहन चेक पोस्ट बनाए गए

मुंगेर जिले में लंबित वारंट के निष्पादन में भी सभी थानों द्वारा बेहतर कार्य किया गया है. जनवरी से अब तक 1092 जमानती वारंट, 1860 गैर जमानती वारंट और 439 कुर्की वारंटों का भी निष्पादन किया गया है. बॉर्डर सीलिंग की कार्रवाई के लिए जिले में 15 चेक पोस्टों की स्थापना की गई है. जिला के अंदर सघन वाहन चेकिंग के लिए 46 वाहन चेक पोस्ट बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.