ETV Bharat / state

मुंगेर: DM ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, कहा- परेशानी होने पर लोग सीधे करें उन्हें फोन

डीएम ने लॉक डाउन के दौरान शहर की स्थिति का जायजा लिया. क्वॉरेंटाइन सेंटर, आपदा राहत कार्य आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. वहीं, किसी भी समस्या में जिलाधिकारी ने लोगों को उनसे सीधे संपर्क करने की बात कही.

mungerdm
mungerdm
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:21 PM IST

मुंगेरः कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में भी लॉक डाउन जारी है. वहीं, कई लोगों को कोरेटाइन सेंटर में रखा गया है. आज जिलाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर का दोपहर में निरीक्षण कर व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली.

मुंगेर डीएम राजेश मीना ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की दिक्कतों खबर लेने पहुंचे. कोरोना संदिग्ध लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना. तैनात अधिकारी ने डीएम को बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिजली पानी मनोरंजन के लिए टेलीविजन के सभी उपाय पर्याप्त रूप से किए गए हैं. सेंटर में लगभग 40 से अधिक लोग रह रहे हैं. किसी को यहां कोई परेशानी नहीं है. डीएम ने सेंटर का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र भ्रमण कर शहर की स्थिति का जायजा भी लिया.

कई केंद्रों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीएनएम स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा गोयनका धर्मशाला स्थित आइसोलेशन सेंटर, रैन बसेरा स्थित आपदा संचालन केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को सहयोग और समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा.

munger
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिलाधिकारी

सुबह 6 से शाम 6 तक खुलेंगे खाद्यान दुकान
निरीक्षण के बाद डीएम ने दोपहर अपने कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. जिले में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने और सोशल डिस्टेंटिंग बनाए रखने की बपात कही. वहीं, अब आवश्यक खाद्यान दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है.

munger
निरीक्षण करते जिलाधिकारी

परेशानी में डीएम से करें संपर्क
मुंगेर डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए 12 कोषांग का गठन किया गया है. सभी कोषांग 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. किसी को भी कोई परेशानी होने पर उनसे सीधे संपर्क कर बात कर सकते हैं.

मुंगेरः कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में भी लॉक डाउन जारी है. वहीं, कई लोगों को कोरेटाइन सेंटर में रखा गया है. आज जिलाधिकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर का दोपहर में निरीक्षण कर व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी ली.

मुंगेर डीएम राजेश मीना ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों की दिक्कतों खबर लेने पहुंचे. कोरोना संदिग्ध लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना. तैनात अधिकारी ने डीएम को बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में बिजली पानी मनोरंजन के लिए टेलीविजन के सभी उपाय पर्याप्त रूप से किए गए हैं. सेंटर में लगभग 40 से अधिक लोग रह रहे हैं. किसी को यहां कोई परेशानी नहीं है. डीएम ने सेंटर का निरीक्षण करने के बाद क्षेत्र भ्रमण कर शहर की स्थिति का जायजा भी लिया.

कई केंद्रों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जीएनएम स्कूल स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर के अलावा गोयनका धर्मशाला स्थित आइसोलेशन सेंटर, रैन बसेरा स्थित आपदा संचालन केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों, कर्मियों को सहयोग और समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा.

munger
क्वॉरेंटाइन सेंटर पर जिलाधिकारी

सुबह 6 से शाम 6 तक खुलेंगे खाद्यान दुकान
निरीक्षण के बाद डीएम ने दोपहर अपने कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. जिले में भीड़ इकट्ठा होने से रोकने और सोशल डिस्टेंटिंग बनाए रखने की बपात कही. वहीं, अब आवश्यक खाद्यान दुकान सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है.

munger
निरीक्षण करते जिलाधिकारी

परेशानी में डीएम से करें संपर्क
मुंगेर डीएम ने बताया कि कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए 12 कोषांग का गठन किया गया है. सभी कोषांग 24 घंटे कार्य कर रहे हैं. किसी को भी कोई परेशानी होने पर उनसे सीधे संपर्क कर बात कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.