ETV Bharat / state

Chhath Puja 2023: मुंगेर डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

Chhath Puja In Munger: लखीसराय में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर है. डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी तक हर कोई छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच लखीसराय डीएम अमरेन्द्र कुमार ने किउल नदी किनारे बने 32 छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी पंकज कुमार भी मौजूद दिखे. वहीं, संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 1:19 PM IST

मुंगेर: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच मंगलवार को मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी भी मौजूद दिखें. जहां अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

डेंजर घाटों को चिन्हित करने का निर्देश: गौरतलब हो कि मुंगेर जिला के 56 किलोमीटर लंबे गंगा तट पर कई घाट बने हुए है. एसे में जिला प्रशासन द्वारा जायजा लेना महत्वपूर्ण हो जाता है कि कौन सा घाट सुरक्षित है और कौन सा डेंजर जोन में है. ऐसे में मंगलवार को डीएम ने डेंजर घाटों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने नगर आयुक्त निखिल धनराज के साथ गंगा किनारे बबुआ घाट से लेकर जहाज घाट तक पैदल जायजा लिया. इस दौरान सदर एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने का आदेश: डीएम ने छठ घाट का जायजा लेते हुए नगर निगम द्वारा बबुआ घाट से कष्टहरणी घाट तक गंगा किनारे मिट्टी काट कर छाट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने की बात कहीं गई. साथ ही गंगा किनारे पानी में बांस की बेरिकेटिंग कर जाले लगाने का निर्देश दिया गया. इससे अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में चले जाने से श्रद्धालु की जान बचाई जा सकें.

"जिला प्रशासन ने आज छठ पूजा को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया है. जहां पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की. इसमें घाटों की साफ सफाई, बांस बल्ले की व्यवस्था, चेंजिग रूम, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, पानी की सही व्यवस्था जैसी चिजों का जायजा लिया गया है." - अवनीश कुमार, डीएम, मुंगेर.

अस्थायी चेजिंग रूम बनाने का निर्देश: वहीं, जहाज घाट पर गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए जहाज घाट की साफ-सफाई कर वहां भी सीढ़ीनुमा घाट तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने गंगा घाट किनारे महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अस्थायी चेजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया. साथ ही अर्घ्य के दौरान बबुआ घाट से जहाज घाट तक रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. डीएम ने शहरवासियों से भी गंगा को साफ-सुथरा रखने की अपील की. गंगा घाट का जायजा लेने के बाद डीएम ने पत्रकारों को बताया कि जर्जर घाटों की सूची तैयार कर सार्वजनिक कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: पटना में छठ पूजा की तैयारी तेज, 100 घाटों का होगा निर्माण, आयुक्त ने सुविधाओं का लिया जायजा

मुंगेर: बिहार में नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर से होने वाली है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर हर जिलों के डीएम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इस बीच मंगलवार को मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी भी मौजूद दिखें. जहां अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.

डेंजर घाटों को चिन्हित करने का निर्देश: गौरतलब हो कि मुंगेर जिला के 56 किलोमीटर लंबे गंगा तट पर कई घाट बने हुए है. एसे में जिला प्रशासन द्वारा जायजा लेना महत्वपूर्ण हो जाता है कि कौन सा घाट सुरक्षित है और कौन सा डेंजर जोन में है. ऐसे में मंगलवार को डीएम ने डेंजर घाटों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह और एसपी जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने नगर आयुक्त निखिल धनराज के साथ गंगा किनारे बबुआ घाट से लेकर जहाज घाट तक पैदल जायजा लिया. इस दौरान सदर एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे.

सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने का आदेश: डीएम ने छठ घाट का जायजा लेते हुए नगर निगम द्वारा बबुआ घाट से कष्टहरणी घाट तक गंगा किनारे मिट्टी काट कर छाट तैयार करने का निर्देश दिया. साथ ही श्रद्धालुओं को अर्घ्य देने में कोई परेशानी नहीं हो, इसलिए सीढ़ीनुमा घाट को और चौड़ा करने की बात कहीं गई. साथ ही गंगा किनारे पानी में बांस की बेरिकेटिंग कर जाले लगाने का निर्देश दिया गया. इससे अर्घ्य के दौरान गहरे पानी में चले जाने से श्रद्धालु की जान बचाई जा सकें.

"जिला प्रशासन ने आज छठ पूजा को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण किया है. जहां पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से जुड़े तमाम इंतजामों की जांच की. इसमें घाटों की साफ सफाई, बांस बल्ले की व्यवस्था, चेंजिग रूम, सीसीटीवी, कंट्रोल रूम, पानी की सही व्यवस्था जैसी चिजों का जायजा लिया गया है." - अवनीश कुमार, डीएम, मुंगेर.

अस्थायी चेजिंग रूम बनाने का निर्देश: वहीं, जहाज घाट पर गंदगी देख डीएम ने नाराजगी जताते हुए जहाज घाट की साफ-सफाई कर वहां भी सीढ़ीनुमा घाट तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने गंगा घाट किनारे महिलाओं की सुविधा को देखते हुए अस्थायी चेजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया. साथ ही अर्घ्य के दौरान बबुआ घाट से जहाज घाट तक रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया. डीएम ने शहरवासियों से भी गंगा को साफ-सुथरा रखने की अपील की. गंगा घाट का जायजा लेने के बाद डीएम ने पत्रकारों को बताया कि जर्जर घाटों की सूची तैयार कर सार्वजनिक कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़े- Chhath Puja 2023: पटना में छठ पूजा की तैयारी तेज, 100 घाटों का होगा निर्माण, आयुक्त ने सुविधाओं का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.