मुंगेर: बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लागू हुए अब पांच साल बीत चुके हैं. इन पांच सालों के दौरान शायद ही कोई ऐसा दिन बीता हो जिस दिन बिहार के शराबबंदी तोड़ने की खबर (Alcohol Ban Fail in Bihar) ना आई हो. ताजा मामला बिहार के मुंगेर जिले का है. जहां बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मुंगेर बस डिपो के प्रतिष्ठान अधीक्षक अनिल सिंह राठौड़ को शराब के नशे में गिरफ्तार (Munger Bus Depot Superintendent Arrested) किया गया है. गिरफ्तार अनिल सिंह राठौड़ बांका जिला के शंभूगंज के रहने वाले बताए जा रहे है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में शराबबंदी का मखौल: PRESS का स्टीकर लगाकर तस्करी, 5 गिरफ्तार
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की सरकारी बस स्टैंड में कुछ लोग शराब की पार्टी कर रहे हैं. जब वहां छापेमारी की गई, तो अनिल सिंह राठौड़ के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. ब्रेथ एनालाइजर से उनकी जांच की गई, तो शराब पिए जाने की पुष्टि हुई. जिसके बाद बस डिपो के अधीक्षक को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नरकटियागंज में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान, 5 लीटर शराब के साथ उपकरण बरामद
गिरफ्तार अधीक्षक बस डिपो अनिल सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. अनिल सिंह राठौड़ ने बताया कि 16 नवंबर को ही वे तत्कालीन प्रतिष्ठान अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह से कार्यभार लिया था. कार्यभार लेने के बाद ही धर्मेंद्र कुमार सिंह अनिल सिंह राठौर हाथ धोकर पीछे पड़ गए थे. अनिल सिंह का आरोप है कि उन्होंने ही सरकारी बस स्टैंड में अशोक कुमार सिंह के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा है. बता दें कि अनिल सिंह 2 जनवरी को रिटायर भी होने वाले है.
'मंगलवार रात्रि 8 बजे अशोक कुमार सिंह ने मुझे बस स्टैंड पर बुलाया और पानी पीने को दिया. पानी पीने के बाद समझ आया कि उसमें कुछ है. मैं बाहर निकला तो पूर्व प्रतिष्ठान अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह पुलिस लेकर खड़ा था. उसने मुझे पकड़वाते हुए कहा कि यह शराब पिया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया.' -अनिल सिंह राठौर, बस डिपो अधीक्षक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP