ETV Bharat / state

कोरोना 'रिटर्न' को लेकर DM ने की स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक, दिए कई निर्देश - corona

कोरोना संक्रमण को लेकर मुंगेर प्रशासन एक बार फिर अलर्ट पर है. मुंगेर प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की. बैठक में कोरोना को लेकर चर्चा की गई.

मुंगेर प्रशासन
मुंगेर प्रशासन
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 7:37 PM IST

मुंगेर: एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना न फैले इसको लेकर मुंगेर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कई कदम उठाए हैं.

पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की हो रही अवहेलना

बिहार सरकार अलर्ट मोड पर
ऐसे में कोरोना के लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में आ गया. इसकी गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों में एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. मुंगेर डीएम और एसपी ने संयुक्त बैठक कर सिविल सर्जन डॉ. अजय भारती को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक जगहों पर ट्रैकिंग सिस्टम चलाया जाए.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

कोरोना को लेकर लोग रहें सर्तक
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि कोरोना की चपेट में अचानक लोग ना आ जाएं इसके लिए स्वास्थ्य प्रशासन गंभीर है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के पहले मास्क लगाना अनिवार्य है और सैनिटाइज का छिड़काव करना जरूरी है. साथ ही 2 गज की दूरी को भी अपनाना होगा.

पढे़ं: डिप्टी CM तारकिशोर ने की ममता पर हुए हमले की निंदा, कहा- होनी चाहिए जांच

24 घंटे में मिले एक मरीज
उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के लिए अब तक 3 लाख 88 हजार 5 सौ 84 लोगों के सेंपल लिया गया. जिसमें 3 हजार 9 सौ 36 पॉजिटिव मिले. अब तक कोरोना से 69 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएस ने की अपील
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने लोगों से अपील किया कि कोरोना के प्रति ढिलाई नहीं बरते. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका दिया जा रहा है. जिसने भी टीका लिया है. 28 दिनों के अंदर दूसरा डोज भी अवश्य ले लें. ऐसा करके ही हम लोग कोरोना पर विजय पा सकेंगे

मुंगेर: एक बार फिर कोरोना अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 13 हजार से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. कोरोना न फैले इसको लेकर मुंगेर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कई कदम उठाए हैं.

पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ में उमड़ी भीड़, कोरोना गाइडलाइन की हो रही अवहेलना

बिहार सरकार अलर्ट मोड पर
ऐसे में कोरोना के लेकर बिहार सरकार अलर्ट मोड में आ गया. इसकी गंभीरता को देखते हुए सभी जिलों में एसओपी का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया. मुंगेर डीएम और एसपी ने संयुक्त बैठक कर सिविल सर्जन डॉ. अजय भारती को निर्देश दिया कि सभी सार्वजनिक जगहों पर ट्रैकिंग सिस्टम चलाया जाए.

वैक्सीनेशन
वैक्सीनेशन

कोरोना को लेकर लोग रहें सर्तक
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि कोरोना की चपेट में अचानक लोग ना आ जाएं इसके लिए स्वास्थ्य प्रशासन गंभीर है. सभी सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के पहले मास्क लगाना अनिवार्य है और सैनिटाइज का छिड़काव करना जरूरी है. साथ ही 2 गज की दूरी को भी अपनाना होगा.

पढे़ं: डिप्टी CM तारकिशोर ने की ममता पर हुए हमले की निंदा, कहा- होनी चाहिए जांच

24 घंटे में मिले एक मरीज
उन्होंने कहा कि कोरोना जांच के लिए अब तक 3 लाख 88 हजार 5 सौ 84 लोगों के सेंपल लिया गया. जिसमें 3 हजार 9 सौ 36 पॉजिटिव मिले. अब तक कोरोना से 69 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले चौबीस घंटे में एक संक्रमित मरीज मिले हैं.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीएस ने की अपील
सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने लोगों से अपील किया कि कोरोना के प्रति ढिलाई नहीं बरते. मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना का टीका दिया जा रहा है. जिसने भी टीका लिया है. 28 दिनों के अंदर दूसरा डोज भी अवश्य ले लें. ऐसा करके ही हम लोग कोरोना पर विजय पा सकेंगे

Last Updated : Mar 11, 2021, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.