मुंगेर: बिहार के मुंगेर में साइबर ठगी (Cyber Fraud in Munger) के एक मामले की जांच को लेकर मुंबई पुलिस ने छापेमारी की है. जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक ने दिसंबर 2022 में मुंबई की एक महिला को साइबर ठगी का शिकार बनाया था. दोनों युवक ने खुद को बैंक का नोडल अधिकारी बताकर महिला के बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाते से 2 लाख 70990 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली थी. जिसकी शिकायत महिला ने मुंबई पुलिस से की थी. वहीं मामले में मुंबई पुलिस ने मुंगेर पुलिस की मदद से दोनों साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-Cyber Fraud In Kishanganj: ढाई लाख ठगी का खुलासा, STF ने दो साइबर अपराधी को देवघर से दबोचा
बेल आइकॉन दबाने पर बनी ठगी का शिकार: मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव निवासी दो युवक राजन और किशोर कुणाल उर्फ अभिनव ने महिला से ठगी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों ने बैंक का नोडल अधिकारी बनकर बैंक ऑफ महाराष्ट्र की खाता धारी महिला को अपने झांसे में लेकर यह बताया कि मोबाइल पर एक मैसेज भेजा गया है. जिसका बेल आइकॉन दबाने पर 2 हजार रुपए का इनाम मिलेगा. महिला ने लालच में आकर बेल आइकॉन दबा दिया. इसके बाद महिला के खाते से 2,70990 रुपए की ऑनलाइन निकासी हो गई. जब महिला को ठगी का पता चला तो वह शिकायत लेकर जागेश्वरी पुलिस स्टेशन पहुंच गई. जहां महिला ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया.
मुंगेर आई मुंबई पुलिस की तीन सदस्यीय टीम: मुंबई पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत आईपीसी की धारा 420, आईटी एक्ट 66/सिडी के तहत प्राथमिकी 413/22 दर्ज की थी. मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की तीन सदस्यीय टीम मुंगेर पहुंची थी. इस तीन सदस्यीय टीम में एक महिला एसआई सुनीता रामदास भोंसले और दो हवलदार शामिल थे. मुंबई पुलिस की टीम के द्वारा मुंगेर पुलिस की मदद से हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में पहुंच दोनों आरोपी राजन कुमार और किशोर कुणाल उर्फ अभिनव को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. इधर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद कागजी कार्रवाई करते हुए मुंगेर सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद मुंगेर व्यवहार न्यायालय के सीजीएम कोर्ट में पेश करने के बाद मुंबई पुलिस अपने साथ ले गई.