ETV Bharat / state

मुंगेर: कोरोना वायरस को लेकर व्यवहार न्यायालय में कई बदलाव, सुबह 7 से 1 बजे तक होगी सुनवाई

author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:49 PM IST

हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंगेर कोर्ट मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक चलेगा. साथ ही न्यायालय परिसर में अधिवक्ता की ओर से निर्गत गेटपास के बाद ही मुवक्किल न्यायालय में प्रवेश करेंगे.

morning shift in munger court due to corona virus
कोरोना वायरस को लेकर व्यवहार न्यायालय में कई बदलाव

मुंगेर: व्यवहार न्यायालय में कोरोना वायरस को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. मुंगेर व्यवहार न्यायालय अब मॉर्निंग शिफ्ट में चलेगा. सुबह 7 बजे से 1 बजे तक न्यायालय में सुनवाई होगी. पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंगेर कोर्ट में कई बदलाव किए गए हैं. न्यायालय में वकील की ओर से जारी गेट पास के बाद ही पक्षकार न्यायालय में प्रवेश कर पाएंगे. इस दौरान जमानतीय वाद की ही सुनवाई की जाएगी.

प्राथमिकता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैदियों को पेश किया जाएगा. इसके अलावा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरुकता के लिए जानकारी दी जा रही है.

munger court
मुंगेर व्यवहार न्यायालय

गेटपास के बाद ही न्यायालय में प्रवेश
मुंगेर व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार शरण ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पटना हाईकोर्ट ने कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. व्यवहार न्यायालय के जिला जज और अधिवक्ता संघ के बीच बातचीत के बाद कई बदलाव किए गए हैं.

हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंगेर कोर्ट मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक चलेगा. साथ ही न्यायालय परिसर में अधिवक्ता की ओर से निर्गत गेटपास के बाद ही मुवक्किल न्यायालय में प्रवेश करेंगे. यह सारी व्यवस्थाएं 31 मार्च तक के लिए की गई है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछे ये 18 सवाल, कहा-जल्द दें जवाब

जमानतीय वाद की हो रही सुनवाई
मुंगेर जिला में विदेश से आये 10 लोगों को जिला स्वास्थ समिति ने निगरानी में रखा है. बता दें जब से मुंगेर में कोरोना वायरस का मरीज मिला है, तब से जिला प्रशासन रेड अलर्ट पर है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने कई एहतियातन उपाय किए हैं. मुंगेर व्यवहार न्यायालय ने भी कई बदलाव किए हैं. कोर्ट में केवल जमानतीय वाद की सुनवाई हो रही है. वहीं, कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है.

मुंगेर: व्यवहार न्यायालय में कोरोना वायरस को लेकर कई बदलाव किए गए हैं. मुंगेर व्यवहार न्यायालय अब मॉर्निंग शिफ्ट में चलेगा. सुबह 7 बजे से 1 बजे तक न्यायालय में सुनवाई होगी. पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंगेर कोर्ट में कई बदलाव किए गए हैं. न्यायालय में वकील की ओर से जारी गेट पास के बाद ही पक्षकार न्यायालय में प्रवेश कर पाएंगे. इस दौरान जमानतीय वाद की ही सुनवाई की जाएगी.

प्राथमिकता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैदियों को पेश किया जाएगा. इसके अलावा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से जागरुकता के लिए जानकारी दी जा रही है.

munger court
मुंगेर व्यवहार न्यायालय

गेटपास के बाद ही न्यायालय में प्रवेश
मुंगेर व्यवहार न्यायालय के पैनल अधिवक्ता संजय कुमार शरण ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पटना हाईकोर्ट ने कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं. व्यवहार न्यायालय के जिला जज और अधिवक्ता संघ के बीच बातचीत के बाद कई बदलाव किए गए हैं.

हाईकोर्ट के निर्देश पर मुंगेर कोर्ट मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 7 बजे से 1 बजे तक चलेगा. साथ ही न्यायालय परिसर में अधिवक्ता की ओर से निर्गत गेटपास के बाद ही मुवक्किल न्यायालय में प्रवेश करेंगे. यह सारी व्यवस्थाएं 31 मार्च तक के लिए की गई है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश से पूछे ये 18 सवाल, कहा-जल्द दें जवाब

जमानतीय वाद की हो रही सुनवाई
मुंगेर जिला में विदेश से आये 10 लोगों को जिला स्वास्थ समिति ने निगरानी में रखा है. बता दें जब से मुंगेर में कोरोना वायरस का मरीज मिला है, तब से जिला प्रशासन रेड अलर्ट पर है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुंगेर जिला प्रशासन ने कई एहतियातन उपाय किए हैं. मुंगेर व्यवहार न्यायालय ने भी कई बदलाव किए हैं. कोर्ट में केवल जमानतीय वाद की सुनवाई हो रही है. वहीं, कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.