ETV Bharat / state

मुंगेर: आग लगने से 30 से अधिक घर जलकर राख, लाखों की क्षति का अनुमान

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 5:12 PM IST

आग में अनाज और कई बकरियां भी जल गईं. इसमें कई परिवार ऐसे हैं जिनके यहां आने वाले दिनों में शादी है. जिसके कारण पैसा बैंक से निकालकर घरों में रखे हुए थे. आग के कारण वो भी जलकर खाक हो गए.

मुंगेर
30 घर स्वाहा

मुंगेर: जिले के टीका रामपुर दियारा में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में इसने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया. लगभग 30 घर आग से जलकर खाक हो गए.

इसमें लाखों रुपए मूल्य के अनाज के साथ-साथ लड़की की शादी के लिए कई परिवारों में रखे लाखों रुपए भी जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच एसडीओ ने कहा कि परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी.

30 से अधिक घर जलकर हुए खाक
टीका रामपुर पंचायत के देवनन्दन मंडल टोला वॉर्ड नंबर 6 में अचानक आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दोपहर का समय होने से ग्रामीण अपने-अपने खेतों में फसल कटाई के लिए गए थे. जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तबतक आग ने करीब 30 परिवारों को अपनी चपेट में ले लिया था. बता दें कि दियारा इलाके होने के कारण यहां फायर बिग्रेड की भी गाड़ियां नहीं पहुंचती हैं. जिसकी वजह ने ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाया.

आग में अनाज और कई बकरियां भी जल गईं. इसमें कई परिवार ऐसे हैं जिनके यहां आने वाले दिनों में शादी है. जिसके कारण पैसा बैंक से निकालकर घरों में रखे हुए थे. आग के कारण वो भी जलकर खाक हो गए. जिसके कारण लोगों की चिंता दोगुनी हो गई है.

पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद- एसडीओ
इस संबंध में एसडीओ खगेश चंद्र झा ने कहा कि हमें ऐसी सूचना मिली है. सीओ को जांच करने के लिए भेजा है. सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल राशन मुहैया करवाया जा रहा है. सूची बनने के बाद इन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा.

मुंगेर: जिले के टीका रामपुर दियारा में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में इसने पूरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया. लगभग 30 घर आग से जलकर खाक हो गए.

इसमें लाखों रुपए मूल्य के अनाज के साथ-साथ लड़की की शादी के लिए कई परिवारों में रखे लाखों रुपए भी जलकर खाक हो गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस बीच एसडीओ ने कहा कि परिवारों को चिन्हित कर उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी.

30 से अधिक घर जलकर हुए खाक
टीका रामपुर पंचायत के देवनन्दन मंडल टोला वॉर्ड नंबर 6 में अचानक आग लगने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. दोपहर का समय होने से ग्रामीण अपने-अपने खेतों में फसल कटाई के लिए गए थे. जबतक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तबतक आग ने करीब 30 परिवारों को अपनी चपेट में ले लिया था. बता दें कि दियारा इलाके होने के कारण यहां फायर बिग्रेड की भी गाड़ियां नहीं पहुंचती हैं. जिसकी वजह ने ग्रामीणों ने खुद ही आग पर काबू पाया.

आग में अनाज और कई बकरियां भी जल गईं. इसमें कई परिवार ऐसे हैं जिनके यहां आने वाले दिनों में शादी है. जिसके कारण पैसा बैंक से निकालकर घरों में रखे हुए थे. आग के कारण वो भी जलकर खाक हो गए. जिसके कारण लोगों की चिंता दोगुनी हो गई है.

पीड़ित परिवारों को मिलेगी मदद- एसडीओ
इस संबंध में एसडीओ खगेश चंद्र झा ने कहा कि हमें ऐसी सूचना मिली है. सीओ को जांच करने के लिए भेजा है. सभी पीड़ित परिवारों को तत्काल राशन मुहैया करवाया जा रहा है. सूची बनने के बाद इन्हें मुआवजा भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.