ETV Bharat / state

मुंगेर: क्वारंटीन अवधि खत्म होने के बाद घर लौटे प्रवासी, देशभक्ति गीतों के साथ विदाई

तारापुर डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि बाहर के राज्यों से अपने घर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को बिहार के नए वातावरण में नया एहसास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 9:39 PM IST

मुंगेर: क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जा रहा है. इसी क्रम में जिले के तारापुर अनुमंडल स्थित आईटीआई क्वारंटीन केंद्र में रह रहे 36 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन काल पूरा करने के बाद उन्हें विदा किया गया.

क्वारंटीन कैम्पस में किया गया वृक्षारोपण
प्रवासियों की विदाई पर क्वारंटीन कैम्पस में वृक्षा रोपण किया गया. विदाई के दौरान स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर प्रवासी मजदूरों की विदाई दी. इसको लेकर तारापुर डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि बाहर के राज्यों से अपने घर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को बिहार के नए वातावरण में नया एहसास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि बिहार वापस लौटे प्रवासी अब बाहर कमाने न जाएं और बिहार के विकास में अपना अहम योगदान दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मजदूरों पर की गई फूलों की बारिश
तारापुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुंगेर जिले के एंटी कोरोना ब्रांड एम्बेसडर राजन कुमार, महिलाओं को स्वावलंबन बनाने वाली वीणा देवी ने मजदूरों को विदा किया. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश और ताली बजाकर उनका सम्मान किया गया. मौके पर कई प्रवासी मजदूरों ने भी देशभक्ति गीत गाया.

मुंगेर: क्वारंटीन की अवधि पूरी करने के बाद प्रवासी मजदूरों को उनके घर वापस भेजा जा रहा है. इसी क्रम में जिले के तारापुर अनुमंडल स्थित आईटीआई क्वारंटीन केंद्र में रह रहे 36 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन काल पूरा करने के बाद उन्हें विदा किया गया.

क्वारंटीन कैम्पस में किया गया वृक्षारोपण
प्रवासियों की विदाई पर क्वारंटीन कैम्पस में वृक्षा रोपण किया गया. विदाई के दौरान स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत गाकर प्रवासी मजदूरों की विदाई दी. इसको लेकर तारापुर डीएसपी रमेश कुमार ने कहा कि बाहर के राज्यों से अपने घर आने वाले प्रवासी श्रमिकों को बिहार के नए वातावरण में नया एहसास दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि बिहार वापस लौटे प्रवासी अब बाहर कमाने न जाएं और बिहार के विकास में अपना अहम योगदान दें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मजदूरों पर की गई फूलों की बारिश
तारापुर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुंगेर जिले के एंटी कोरोना ब्रांड एम्बेसडर राजन कुमार, महिलाओं को स्वावलंबन बनाने वाली वीणा देवी ने मजदूरों को विदा किया. इस दौरान उनपर फूलों की बारिश और ताली बजाकर उनका सम्मान किया गया. मौके पर कई प्रवासी मजदूरों ने भी देशभक्ति गीत गाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.