पटना : बिहार की राजधानी पटना के ज्ञान भवन में 10 दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इस मेगा ट्रेड फेयर का शुक्रवार को पटना मेयर सीता साहू ने उद्घाटन किया. जी एस मार्केटिंग एसोसिएटस एवं बंगाल चैम्बर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के आठवें संस्करण का शुभारंभ पटना वासियों के लिए नि:शुल्क है. पटना मेयर सीता साहू ने पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि इस प्रदर्शनी के आयोजन से बिहार के साथ-साथ देश की भी अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी.
"एक छत के नीचे ट्रेड फेयर मेला लगाया गया है. इसमें तरह-तरह के समान लोग एक ही जगह पर खरीद सकते हैं. इस तरह के आयोजन से लोगों के साथ-साथ जो बाहर प्रदेश से अपने सामान लेकर यहां पहुंचते हैं उनको भी मुनाफा होता है."- सीता साहू, मेयर, पटना
15 जनवरी तक चलेगा मेला : वहीं चिद्रूप शाह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद की व्यापक संख्या से सजी इस दस दिवसीय प्रदर्शनी में 25 हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय उत्पादों की बिक्री हो रही है. इस मेले का आयोजन विशेष रूप से पटना के नागरिकों के लिए किया गया है. 5 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में भारत के 12 राज्यों के साथ विश्व के 9 देश हिस्सा ले रहे हैं.
"इस मेला में अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, दुबई, लेबनान, ट्यूनीशिया, सिंगापुर और निश्चित रूप से भारत शामिल है. भारत और विदेशों से करीब 25000 से अधिक उत्पादों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन एक भव्य प्रदर्शनी माहौल में किया गया है." - चिद्रूप शाह ,जी एस मार्केटिंग मैनेजर
लोगों कर सकते हैं नि:शुल्क प्रवेश : यह मेला सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के लिए निःशुल्क प्रवेश के साथ खुला रहेगा. भारत में तेजी से उभरते बाजार के रूप में पटना की स्थिति को देखते हुए यह मेगा इवेंट निःसंदेह व्यापार के जबरदस्त अवसर प्रदान करेगा. इस मेला में खाने पीने के साथ-साथ किचन ,बेडरूम, बच्चों के खिलौने, ड्राई फ्रूट्स, चूड़ी, लहठी, आभूषण, गर्म कपड़े, जूते चप्पल, सजावटी सामान तमाम चीजों का संग्रह एक छत के नीचे किया गया है.
ये भी पढे़ं : पटना गांधी मैदान में सरस मेला शुरू, श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, हस्तशिल्प से लेकर व्यंजन के लिए लगा 500 स्टॉल