मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) जिले में प्रसाद खाने से कई लोग बीमार हो गए हैं. जिसमें से 12 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी को धराहरा पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की निगरानी में सभी का इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: मुंगेर: बारिश और तेज हवा से खपरैल मकान गिरा, पूर्व वार्ड सदस्य के पत्नी की मौत
प्रसाद खाने से बीमार
दरअसल, घटना धरहरा प्रखंड के बंग्लवा पंचायत (Banglawa Panchayat) के कोठवा गांव की है. प्रसाद खाकर बीमार पड़े पप्पू कोड़ा ने बताया कि कोटवा निवासी महेश कोड़ा के घर सत्यनारायण भगवान की पूजा हुई थी. भजन-कीर्तन और प्रवचन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. इस दौरान सभी लोगों ने प्रसाद खाया. प्रसाद खाने के लगभग एक घंटे के बाद सभी के पेट में मरोड़, दर्द, उल्टी और सिर चकराने की शिकायत होने लगी. बता दें कि रात होते-होते बीमार होने वालों की संख्या 100 से अधिक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Munger Crime News: हवेली खड़गपुर में युवक की हत्या, 5 गिरफ्तार
अस्पताल में चल रहा इलाज
महेश कोड़ के परिवार के लोग काफी परेशान हो गए. बच्चे से लेकर बूढ़े तक प्रसाद खाने से बीमार होने लगे. जिसके बाद ग्रामीण चिकित्सकों ने लोगों का इलाज करना शुरू किया लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद ग्रामीण ने बीमार लोगों को लेकर धरहरा पीएचसी पहुंचे.
डायरिया का शिकार हुए लोग
इस संबंध में धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने कहा कि विषाक्त प्रसाद का सेवन करने से लोग डायरिया के शिकार हो गए हैं. जिसके कारण पेट में दर्द, उल्टी और सिर चकराने की शिकायत होने लगी है. प्रभारी ने कहा कि सभी लोगों का इलाज चल रहा है. देर रात तक 50 से अधिक बच्चे, महिला-पुरुष का इलाज किया गया. वहीं 24 से अधिक ग्रामीणों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में किया जा रहा है.
'घटना को लेकर एक मेडिकल टीम को गांव भेजा गया है. सभी की स्थिति पहले से बेहतर है. लेकिन एक 9 वर्षीय बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज पीएचसी धरहरा में किया जा रहा है.' -प्रभात रंजन, विकास पदाधिकारी, धरहरा प्रखंड