ETV Bharat / state

'सीएम के कार्यकाल में एससी-एसटी के लिए चलाए गए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं' - महिलाएं बनी हैं आत्मनिर्भर

मुंगेर जिले में महादलित प्रकोष्ठ की बैठक सदर प्रखंड क्षेत्र के मुबारकचक गांव में आयोजित की गई. इस बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.

etv bharat
जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक.
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:31 PM IST

मुंगेर: प्रदेश जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक महासचिव मनजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के मुबारकचक गांव में आयोजित की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

जदयू शासनकाल में मिसाल बने हुए हैं सारे कार्य

अध्यक्षीय संबोधन में मनजीत कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरे देश में मॉडल राज्य के रूप में उभर कर सामने आया है. बिहार राजद शासनकाल में पिछड़ा हुआ था. वह अब विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल है. इसका पूरा श्रेय सीएम नीतीश कुमार को जाता है. उन्होंने कहा कि चाहे वह महिला सशक्तिकरण की बात हो या मुख्यमंत्री परिवहन योजना, एससी-एसटी के कल्याणकारी योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ों का कल्याण, तथा राज्य में कानून स्थापित करने का मामला हो जदयू शासनकाल में सारे कार्य आज मिसाल बने हुए हैं.

etv bharat
जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक.

जिले में एक सुरक्षित सीट की मांग

मनजीत कुमार ने कहा कि विश्व में शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के पक्ष में सशक्त संदेश देने के लिए सीएम नीतीश कुमार प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि एससी एसटी से संबंधित ढेरों योजनाएं जदयू शासनकाल में चलाई गई, जिसका लाभ उठाकर आज एससी-एसटी वर्ग आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर जदयू का संगठन मजबूत हो रहा है. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश दास ने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में एक भी सुरक्षित विधानसभा का क्षेत्र नहीं है. उन्होंने नए परिसीमन में चुनाव आयोग से मांग किया कि इस संसदीय क्षेत्र में एक सुरक्षित सीट का निर्धारण किया जाए.

नीतीश कुमार के शासनकाल में महिलाएं बनी हैं आत्मनिर्भर

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि मिशन 2020 में एनडीए दो तिहाई से चुनाव जीत दर्ज करेगी. उन्होंने मुंगेर में उद्योग स्थापित करने, आईटीसी में स्थानीय बेरोजगारों को बहाल करने की मांग की. जदयू की पूर्व जिलाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली अभियान से प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है.

राबड़ी के शासनकाल में अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में किया गया इस्तेमाल
जदयू सेवादल के प्रदेश सचिव से खगड़िया जिला प्रभारी मो. शमशाद मलिक ने कहा कि लालू, राबड़ी के शासनकाल में अल्पसंख्यक एवं दलित समुदाय को 15 वर्षों तक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का काम किया गया. बैठक को सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख महिला ब्रिगेड की प्रदेश संयोजिका रेखा कुमारी ,मो इमरान, जदयू नेत्री विभा सिंह,विनय पासवान, शंकर दास सहित आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. बैठक के बाद प्रदेश जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.

मुंगेर: प्रदेश जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक महासचिव मनजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के मुबारकचक गांव में आयोजित की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई.

जदयू शासनकाल में मिसाल बने हुए हैं सारे कार्य

अध्यक्षीय संबोधन में मनजीत कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार पूरे देश में मॉडल राज्य के रूप में उभर कर सामने आया है. बिहार राजद शासनकाल में पिछड़ा हुआ था. वह अब विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल है. इसका पूरा श्रेय सीएम नीतीश कुमार को जाता है. उन्होंने कहा कि चाहे वह महिला सशक्तिकरण की बात हो या मुख्यमंत्री परिवहन योजना, एससी-एसटी के कल्याणकारी योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ों का कल्याण, तथा राज्य में कानून स्थापित करने का मामला हो जदयू शासनकाल में सारे कार्य आज मिसाल बने हुए हैं.

etv bharat
जदयू महादलित प्रकोष्ठ की बैठक.

जिले में एक सुरक्षित सीट की मांग

मनजीत कुमार ने कहा कि विश्व में शराबबंदी एवं नशा मुक्ति के पक्ष में सशक्त संदेश देने के लिए सीएम नीतीश कुमार प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि एससी एसटी से संबंधित ढेरों योजनाएं जदयू शासनकाल में चलाई गई, जिसका लाभ उठाकर आज एससी-एसटी वर्ग आत्मनिर्भर बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर जदयू का संगठन मजबूत हो रहा है. प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश दास ने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में एक भी सुरक्षित विधानसभा का क्षेत्र नहीं है. उन्होंने नए परिसीमन में चुनाव आयोग से मांग किया कि इस संसदीय क्षेत्र में एक सुरक्षित सीट का निर्धारण किया जाए.

नीतीश कुमार के शासनकाल में महिलाएं बनी हैं आत्मनिर्भर

जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि मिशन 2020 में एनडीए दो तिहाई से चुनाव जीत दर्ज करेगी. उन्होंने मुंगेर में उद्योग स्थापित करने, आईटीसी में स्थानीय बेरोजगारों को बहाल करने की मांग की. जदयू की पूर्व जिलाध्यक्ष रीता कुमारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल जीवन हरियाली अभियान से प्रदेश में महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है.

राबड़ी के शासनकाल में अल्पसंख्यकों को वोट बैंक के रूप में किया गया इस्तेमाल
जदयू सेवादल के प्रदेश सचिव से खगड़िया जिला प्रभारी मो. शमशाद मलिक ने कहा कि लालू, राबड़ी के शासनकाल में अल्पसंख्यक एवं दलित समुदाय को 15 वर्षों तक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का काम किया गया. बैठक को सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख महिला ब्रिगेड की प्रदेश संयोजिका रेखा कुमारी ,मो इमरान, जदयू नेत्री विभा सिंह,विनय पासवान, शंकर दास सहित आदि वक्ताओं ने भी संबोधित किया. बैठक के बाद प्रदेश जदयू महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनजीत कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.