ETV Bharat / state

मुंगेर स्टेशन यात्री विश्रामालय पर GRP के कब्जे पर भड़के DRM, खाली कराने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:37 PM IST

मालदा रेल मंडल के नए डीआरएम विकास चौबे योगदान के बाद जमालपुर और मुंगेर स्टेशन का निरक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान यात्रियों की ओर से मुंगेर स्टेशन के यात्री विश्रामालय पर जीआरपी के कब्जे की शिकायत पर डीआरएम भड़क गये. इस दौरान उन्होंने आरपीएफ को अविलंब यात्री विश्रामालय खाली कराने का दिया निर्देश दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेर: पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले मालदा रेल मंडल के नए डीआरएम विकास चौबे (Malda DRM Vikas Choubey) अपने एक दिवसीय दौड़े पर मंगलवार को स्पेशल सैलून से पहली बार मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जमालपुर स्टेशन परिसर में संचालित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. मौके पर डीआरएम ने यात्री विश्रामगृह, टिकट काउंटर, आउटलेट दुकानों में मौजूद सामानों की जांच की. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए स्टेशन परिसर में साफ सफाई सहित कई मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए.

इन्हें भी पढ़ें-DRM विकास चौबे ने किया भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण, कहा- समय रहते दूर कर लें गड़बड़ियां

मोटर ट्रॉली से मुंगेर स्टेशन पहुंचे डीआरएमः जमालपुर स्टेशन पर निरीक्षण के बाद डीआरएम विकास चौबे मोटर ट्रॉली से मुंगेर स्टेशन के लिए रवाना (Vikas Choubey Visit Munger Station) हुए. मुंगेर स्टेशन पर उन्होंने साफ सफाई सहित यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेल यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ को स्टेशन पर मौजूद यात्री विश्रामालय को जीआरपी के जवानों द्वारा अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम ने मुंगेर स्टेशन सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार सिंह को कई निर्देश दिया.

रतनपुर-बरियारपुर रेल दोहरीकरण का लिया जायजाः डीआरएम विकास चौबे ने जमालपुर और मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रतनपुर-बरियारपुर रेल दोहरीकरण का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जमालपुर-रतनपुर के बीच बने नए बरियाकोल सुरंग का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मालदा मंडल के आरपीएफ एसएससी अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, इंस्पेक्टर हरिशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ के जावन मौजूद थे. इसके बाद वे खगड़िया- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से जमालपुर के लिए रवाना हो गए.

इन्हें भी पढ़ें-DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुंगेर: पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले मालदा रेल मंडल के नए डीआरएम विकास चौबे (Malda DRM Vikas Choubey) अपने एक दिवसीय दौड़े पर मंगलवार को स्पेशल सैलून से पहली बार मॉडल रेलवे स्टेशन जमालपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जमालपुर स्टेशन परिसर में संचालित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया. मौके पर डीआरएम ने यात्री विश्रामगृह, टिकट काउंटर, आउटलेट दुकानों में मौजूद सामानों की जांच की. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए स्टेशन परिसर में साफ सफाई सहित कई मुद्दों पर दिशा निर्देश दिए.

इन्हें भी पढ़ें-DRM विकास चौबे ने किया भागलपुर जंक्शन का निरीक्षण, कहा- समय रहते दूर कर लें गड़बड़ियां

मोटर ट्रॉली से मुंगेर स्टेशन पहुंचे डीआरएमः जमालपुर स्टेशन पर निरीक्षण के बाद डीआरएम विकास चौबे मोटर ट्रॉली से मुंगेर स्टेशन के लिए रवाना (Vikas Choubey Visit Munger Station) हुए. मुंगेर स्टेशन पर उन्होंने साफ सफाई सहित यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. डीआरएम ने रेल यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ को स्टेशन पर मौजूद यात्री विश्रामालय को जीआरपी के जवानों द्वारा अतिक्रमण को खाली कराने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरएम ने मुंगेर स्टेशन सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार सिंह को कई निर्देश दिया.

रतनपुर-बरियारपुर रेल दोहरीकरण का लिया जायजाः डीआरएम विकास चौबे ने जमालपुर और मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद रतनपुर-बरियारपुर रेल दोहरीकरण का भी निरीक्षण किया. उन्होंने जमालपुर-रतनपुर के बीच बने नए बरियाकोल सुरंग का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ मालदा मंडल के आरपीएफ एसएससी अशोक कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, इंस्पेक्टर हरिशंकर प्रसाद सहित बड़ी संख्या में आरपीएफ के जावन मौजूद थे. इसके बाद वे खगड़िया- जमालपुर पैसेंजर ट्रेन से जमालपुर के लिए रवाना हो गए.

इन्हें भी पढ़ें-DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.