ETV Bharat / state

मुंगेर में पेड़ के जड़ में दिखी मां काली की आकृति, पूजा-अर्चना में डूबे श्रद्धालु - मुंगेर में फूल के जड़ में मां काली की आकृति

मुंगेर में भक्ति का जनसैलाब (Crowd of Devotion in Munger) उमड़ पड़ा है. जोरारी पंचायत के बदरखा गांव के लोगों के अनुसार फूल के जड़ में मां काली के आकार की आकृति दिखाई दे रही है. पढ़ें पूरी खबर...

मां काली की आकृति
मां काली की आकृति
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 6:25 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में फूल के जड़ में मां काली की आकृति (Maa Kali In Munger) देखा गया है. असरगंज प्रखंड क्षेत्र में बदरखा गांव स्थित काफी पुराने और चर्चित ब्रह्मनाथ मंदिर के प्रांगण में फूल के पेड़ में अचानक जड़ में मां काली की आकृति दिखने के बाद दूर-दराज से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यहां पहुंचकर काफी संख्या में लोग पूजा- अर्चना करने में जुटे हैं. यह आकृति देखने में लाल और उजले रंग का है. जो दिखने में कुछ-कुछ इंसानों से मिलता-जुलता प्रतीत होता है.


ये भी पढ़ें :-VIDEO: अंधविश्वास की हद, यहां पुलिस नहीं जादुई कटोरा पकड़ता है चोर

मुंगेर में मां काली की प्रतिमा: यहां जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर जोरारी पंचायत के बदरखा गांव स्थित काफी पुराने ब्रह्मनाथ मंदिर में लगाए हुए एक फूल के पेड़ में मां काली के आकार दिखने पर लोगों का कहना है कि यहां साक्षात मां काली की उत्पत्ति हुई है और उन्होंने हम सभी लोगों को साक्षात दर्शन दिया है.

इस बात की जानकारी उस समय मिली जब एक मजदूर अरुण यादव और मसुदन पासवान दोनों मिलकर मंदिर के प्रांगण में फूलों और वृक्षों की सफाई का काम कर रहे थे. तभी उन दोनों मजदूरों की नजर उस फूल के जड़ पर पड़ी. जब उनलोगों को यह देखकर कुछ समझ नहीं आया तब उनदोनों ने मंदिर जाकर पुजारी मुरारी दास को बुलाया और दिखाया.

मंदिर के प्रांगण में काफी भीड़: मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह तो मां काली का रूप दिख रहा है. जिसके बाद पूरे मंदिर के आसपास के लोगों में यह बात फैल गई. जिसके बाद यह नजारा देखने के लिए की मंदिर के प्रांगण में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखकर कई पुरुष और महिलाएं इसे चमत्कार का नाम देने लगे हैं. लोगों का कहना है कि मां ने हम सभी भक्तों को दर्शन दिया है. हमलोग अब निरंतर मां की पूजा अर्चना करेंगे.

ये भी पढ़ें :-गंगा घाटों पर अंधविश्वास की होड़, अघोड़ी और ओझा के पास झाड़-फूंक कराते दिखे लोग


मुंगेर: बिहार के मुंगेर में फूल के जड़ में मां काली की आकृति (Maa Kali In Munger) देखा गया है. असरगंज प्रखंड क्षेत्र में बदरखा गांव स्थित काफी पुराने और चर्चित ब्रह्मनाथ मंदिर के प्रांगण में फूल के पेड़ में अचानक जड़ में मां काली की आकृति दिखने के बाद दूर-दराज से लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यहां पहुंचकर काफी संख्या में लोग पूजा- अर्चना करने में जुटे हैं. यह आकृति देखने में लाल और उजले रंग का है. जो दिखने में कुछ-कुछ इंसानों से मिलता-जुलता प्रतीत होता है.


ये भी पढ़ें :-VIDEO: अंधविश्वास की हद, यहां पुलिस नहीं जादुई कटोरा पकड़ता है चोर

मुंगेर में मां काली की प्रतिमा: यहां जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर जोरारी पंचायत के बदरखा गांव स्थित काफी पुराने ब्रह्मनाथ मंदिर में लगाए हुए एक फूल के पेड़ में मां काली के आकार दिखने पर लोगों का कहना है कि यहां साक्षात मां काली की उत्पत्ति हुई है और उन्होंने हम सभी लोगों को साक्षात दर्शन दिया है.

इस बात की जानकारी उस समय मिली जब एक मजदूर अरुण यादव और मसुदन पासवान दोनों मिलकर मंदिर के प्रांगण में फूलों और वृक्षों की सफाई का काम कर रहे थे. तभी उन दोनों मजदूरों की नजर उस फूल के जड़ पर पड़ी. जब उनलोगों को यह देखकर कुछ समझ नहीं आया तब उनदोनों ने मंदिर जाकर पुजारी मुरारी दास को बुलाया और दिखाया.

मंदिर के प्रांगण में काफी भीड़: मंदिर के पुजारी ने बताया कि यह तो मां काली का रूप दिख रहा है. जिसके बाद पूरे मंदिर के आसपास के लोगों में यह बात फैल गई. जिसके बाद यह नजारा देखने के लिए की मंदिर के प्रांगण में काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखकर कई पुरुष और महिलाएं इसे चमत्कार का नाम देने लगे हैं. लोगों का कहना है कि मां ने हम सभी भक्तों को दर्शन दिया है. हमलोग अब निरंतर मां की पूजा अर्चना करेंगे.

ये भी पढ़ें :-गंगा घाटों पर अंधविश्वास की होड़, अघोड़ी और ओझा के पास झाड़-फूंक कराते दिखे लोग


Last Updated : Dec 10, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.