मुंगेरः कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार ने लगभग 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज छठ पर्व तक देने की घोषणा की है. गरीबों की थाली में अनाज पहुंचाने की घोषणा को लेकर जिले के एलजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामविलास पासवान को बधाई दी और उनके इस फैसले का स्वागत किया.
बागवान परिसर में जुटे दर्जनों कार्यकर्ता
छठ महापर्व तक देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराने की घोषणा नरेंद्र मोदी ने की है. घोषणा के बाद गुरुवार को मुंगेर लोक जनशक्ति पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता किला क्षेत्र स्थित बागवान परिसर में जमा हुए. जहां प्रदेश महासचिव एवं मुंगेर जिला संगठन प्रभारी इंजीनियर सुरेंद्र विवेक के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रामविलास पासवान को बधाई दी गई.
ये भी पढ़ेंः चीनी ऐप को टक्कर देने के लिए बिहार के तीन युवाओं ने बनाया 'मैगटैप'
'स्वागत योग्य है पीएम का फैसला'
मुंगेर पहुंचे संगठन प्रभारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण केंद्र सरकार ने 80 करोड़ से अधिक भारतवासियों को हर महीने 5 किलो गेहूं या चावल और 1 किलो चना मुफ्त देने की घोषणा की है. सभी को मुफ्त अनाज मिले इसके लिए ही वन नेशन 1 कार्ड योजना भी लागू की गई है. पीएम का यह फैसला स्वागत योग्य है. इस मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.