ETV Bharat / state

मुंगेर विधायक को लाइब्रेरियन संघ के जिलाध्यक्ष ने सौंपा 11 सूत्री ज्ञापन, बहाली की गुहार

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 10:49 PM IST

ऑल इंडिया बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन की तरफ से ज्ञापन सौंपने पर विधायक ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. विधायक इस मामले को सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के समक्ष रखेंगे.

munger
munger

मुंगेर: पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली को लेकर ऑल इंडिया बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने ग्यारह सूत्री मांग संबंधी ज्ञापन आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय को सौपा. इस दौरान बिहार में पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली की मांग की गई. वहीं, लाइब्रेरियन की बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी गई है. बहाली और अन्य मांग को लेकर 11 सूत्री ज्ञापन को सौंपा गया है.

ऑल इंडिया बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन और जिला उपाध्यक्ष सिप्रा भारती की अध्यक्षता में मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय को सौंपा. ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल को विधायक विजय कुमार विजय की तरफ हर संभव मदद करने का आश्वासन मिला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को भी हालात से अवगत कराएंगे. वहीं, जल्द से जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध अपने स्तर से करेंगे.

munger
मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय

एसोसिएशन की प्रमुख मांगें:

1. राज्य के जिन माध्यमिक एवं उच्चतरमाध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयध्यक्ष का पद सृजित नहीं किया गया है, उसमें अविलंब पद सृजित कर पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए.

2. नियुक्ति का आधार प्रतियोगिता परीक्षा हो.

3. राज्य के अभिलेखागार में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्रों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि ये अभिलेख संधारण में दक्ष होते हैं.

4.राज्य में व्यवस्थित संग्रहालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्रों की नियुक्ति की जाए.

5. राज्य में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, वेटनरी कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज में पुस्तकालय अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति की हो. जहां पद सृजन नहीं है वहां पद सृजन कर बहाली की जाए.

6. राज्य में सार्वजनिक पुस्तकालयों की संख्या बढ़ाते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए.

7. दशकों से रिक्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पुस्तकालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष का पद पर नियुक्ति.

8. प्रदेश सरकार की ओर से संचालित राजकीय डॉ. अंबेडकर स्कूल में लाइब्रेरियन का पद सृजित कर वहां पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति.

9. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्र को सूचना अभिलेख संधारण एवं ऑटोमेशन से संबंधित नियुक्तियों में प्राथमिकता मिले.

10. विभिन्न विभागों में अवस्थित पुस्तकालयों की दशा को सुधार कर पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की हो.

11. राज्य के जिन विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की पढ़ाई होती है, वहां स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाए.

बता दें कि ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में कार्यकारिणी सदस्य के. बुसरा, नीतीश कुमार, देवव्रत, प्रियरंजन आदि शामिल रहे.

मुंगेर: पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली को लेकर ऑल इंडिया बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने ग्यारह सूत्री मांग संबंधी ज्ञापन आरजेडी विधायक विजय कुमार विजय को सौपा. इस दौरान बिहार में पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली की मांग की गई. वहीं, लाइब्रेरियन की बहाली के लिए प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने की मांग रखी गई है. बहाली और अन्य मांग को लेकर 11 सूत्री ज्ञापन को सौंपा गया है.

ऑल इंडिया बिहार ट्रेंड लाइब्रेरी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सौरभ सुमन और जिला उपाध्यक्ष सिप्रा भारती की अध्यक्षता में मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय को सौंपा. ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल को विधायक विजय कुमार विजय की तरफ हर संभव मदद करने का आश्वासन मिला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष को भी हालात से अवगत कराएंगे. वहीं, जल्द से जल्द बहाली की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध अपने स्तर से करेंगे.

munger
मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय

एसोसिएशन की प्रमुख मांगें:

1. राज्य के जिन माध्यमिक एवं उच्चतरमाध्यमिक विद्यालयों में पुस्तकालयध्यक्ष का पद सृजित नहीं किया गया है, उसमें अविलंब पद सृजित कर पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए.

2. नियुक्ति का आधार प्रतियोगिता परीक्षा हो.

3. राज्य के अभिलेखागार में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्रों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए, क्योंकि ये अभिलेख संधारण में दक्ष होते हैं.

4.राज्य में व्यवस्थित संग्रहालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्रों की नियुक्ति की जाए.

5. राज्य में स्थित चिकित्सा महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, वेटनरी कॉलेज, कृषि विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय, इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज में पुस्तकालय अध्यक्ष की नियमित नियुक्ति की हो. जहां पद सृजन नहीं है वहां पद सृजन कर बहाली की जाए.

6. राज्य में सार्वजनिक पुस्तकालयों की संख्या बढ़ाते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए.

7. दशकों से रिक्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में पुस्तकालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष का पद पर नियुक्ति.

8. प्रदेश सरकार की ओर से संचालित राजकीय डॉ. अंबेडकर स्कूल में लाइब्रेरियन का पद सृजित कर वहां पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति.

9. पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के छात्र को सूचना अभिलेख संधारण एवं ऑटोमेशन से संबंधित नियुक्तियों में प्राथमिकता मिले.

10. विभिन्न विभागों में अवस्थित पुस्तकालयों की दशा को सुधार कर पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की हो.

11. राज्य के जिन विश्वविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान की पढ़ाई होती है, वहां स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जाए.

बता दें कि ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में कार्यकारिणी सदस्य के. बुसरा, नीतीश कुमार, देवव्रत, प्रियरंजन आदि शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.