ETV Bharat / state

ललन सिंह ने JDU में विवाद को किया खारिज, कहा- सब ठीक, कोई मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं - जेडीयू में ऑल इज वेल

जेडीयू में ऑल इज वेल (All is well in JDU) है, ये दावा खुद जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में कहीं कोई मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में पार्टी में सब कुछ ठीक चल रहा है.

जेडीयू में ऑल इज वेल
जेडीयू में ऑल इज वेल
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 10:50 PM IST

मुंगेर: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पार्टी में किसी भी तरह के मतभेद से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सवाल उठाना ठीक नहीं है. जहां तक कार्यकर्ताओं के लिए जारी नए निर्देश की बात है तो यह रुटीन वर्क है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. पत्रकारों से बात करते हुए मुंगेर सांसद ने कहा कि मुंगेर-खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल चालू हो जाने से लोगों का 20 साल पुराना सपना पूरा हुआ है. वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनकर तैयार है. बिहार का पहला और देश का दूसरा वानिकी कॉलेज भी बन रहा है.

ये भी पढ़ें: ललन के निशाने पर RCP: कार्यकर्ताओं को फरमान, 'अनाधिकृत व्यक्ति के निर्देश को नजरअंदाज करें'

जेडीयू में ऑल इज वेल: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी करने पर ललन सिंह ने कहा कि कहीं कोई मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं है. पार्टी में जो लोग बोलने के लिए अधिकृत हैं, उनका नाम सबको भेजा गया है. हम लोगों ने केवल जिम्मेदार व्यक्तियों की सूची सभी जिला अध्यक्षों को भेजी है. हमारे मुखिया नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में सब कुछ ऑल इज वेल है.

मणिपुर में जेडीयू बेहतर करेगा: उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि अब तो 10 मार्च का इंतजार करिए, जब चुनाव का परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा है. हमें उम्मीद है कि मणिपुर का चुनाव परिणाम जेडीयू के लिए बेहतर साबित होगा. हमें वहां से कई सीट निकलने की आशा है. जनता ने नीतीश कुमार के बिहार मॉडल को देखकर हमारे पक्ष में वोट किया है.

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ: इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Munger) का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार इसके लिए प्रयासरत थे. आखिरकार इससे संबंधित फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंची है. सीएम इस मामले में काफी संवेदनशील है. जल्द ही मुंगेर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल सकता है.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह के बयान को हल्के में न लें.. UP चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में गिर सकती है सरकारः कांग्रेस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने पार्टी में किसी भी तरह के मतभेद से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि बेवजह सवाल उठाना ठीक नहीं है. जहां तक कार्यकर्ताओं के लिए जारी नए निर्देश की बात है तो यह रुटीन वर्क है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू का प्रदर्शन बेहतरीन रहेगा. पत्रकारों से बात करते हुए मुंगेर सांसद ने कहा कि मुंगेर-खगड़िया रेल-सह-सड़क पुल चालू हो जाने से लोगों का 20 साल पुराना सपना पूरा हुआ है. वहीं, इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनकर तैयार है. बिहार का पहला और देश का दूसरा वानिकी कॉलेज भी बन रहा है.

ये भी पढ़ें: ललन के निशाने पर RCP: कार्यकर्ताओं को फरमान, 'अनाधिकृत व्यक्ति के निर्देश को नजरअंदाज करें'

जेडीयू में ऑल इज वेल: प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की ओर से सभी जिला अध्यक्षों को पत्र जारी करने पर ललन सिंह ने कहा कि कहीं कोई मिस अंडरस्टैंडिंग नहीं है. पार्टी में जो लोग बोलने के लिए अधिकृत हैं, उनका नाम सबको भेजा गया है. हम लोगों ने केवल जिम्मेदार व्यक्तियों की सूची सभी जिला अध्यक्षों को भेजी है. हमारे मुखिया नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में सब कुछ ऑल इज वेल है.

मणिपुर में जेडीयू बेहतर करेगा: उत्तर प्रदेश और मणिपुर विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि अब तो 10 मार्च का इंतजार करिए, जब चुनाव का परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा है. हमें उम्मीद है कि मणिपुर का चुनाव परिणाम जेडीयू के लिए बेहतर साबित होगा. हमें वहां से कई सीट निकलने की आशा है. जनता ने नीतीश कुमार के बिहार मॉडल को देखकर हमारे पक्ष में वोट किया है.

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का रास्ता साफ: इस दौरान जेडीयू अध्यक्ष और स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मुंगेर में मेडिकल कॉलेज (Medical Colleges in Munger) का रास्ता साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार इसके लिए प्रयासरत थे. आखिरकार इससे संबंधित फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंची है. सीएम इस मामले में काफी संवेदनशील है. जल्द ही मुंगेर जिले में मेडिकल कॉलेज खुल सकता है.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह के बयान को हल्के में न लें.. UP चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में गिर सकती है सरकारः कांग्रेस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.