मुंगेरः बिहार के मुंगेर में शिक्षक का अपहरण (kidnapping of teacher in munger) के बाद 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी कई. इसके बाद शिक्षक को छोड़ दिया गया. प्रोन्नत मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश रजक किसी तरह घर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. घटना शुक्रवार की संध्या की है. शिक्षक हरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ेंः मुंगेर में अलग-अलग जगहों से शराब बरामद, महिला सहित दो तस्कर गिरफ्तार
स्कूल से आने के दौरान किया अगवाः शिक्षक ने कहा कि शुक्रवार को विद्यालय बंद करने के बाद हवेली खड़गपुर स्तिथ डेरा पर आ रहे थे. दौलतगंज मोड़ के निकट कुछ अपराधी पहले से खड़े थे. जिसने रोककर जबरन गाड़ी में बिठा लिया. हाथ पीछे की ओर बांधकर आंख पर पट्टी बांध दिया. मेरी बाइक और दो मोबाइल भी ले लिया. अपराधी ने कहा कि तुझे मारने के लिए गोतिया ने 10 लाख रुपए दिया है. मेरे द्वारा कोई गोतिया नहीं होने की बात कही गयी तो 50 लाख की रंगदारी मांगी. मना करने पर कहा कि 20 लाख रुपए देना होगा.
फोन व बाइक जब्त कर लियाः शिक्षक ने बताया कि अपराधी ने मेरा फोन व बाइक रख लिया. 3:30 बजे एक ऑटो पर आंख पर पट्टी बांधकर 1 घंटे चलने के बाद कुछ दूर पैदल ले गया, आंख की पट्टी खोलकर पीछे नहीं देखने बोला. कहा कि शनिवार को रुपए लेकर आ जाना. कुछ दूर चलने के बाद कोबरबा पहुंचे. जहां से खड़गपुर के लिए बस पकड़कर गर पहुंचा. इधर हरपुर थानाध्यक्ष हरुण मुश्ताक ने घटनास्थल का मुआयना किया है.
"शिक्षक ने अपहरण होने और फिरौती मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है. जल्द कार्रवाई कर ली जाएगी." -हरुण मुश्ताक, थानाध्यक्ष, हरपुर