मुंगेर: नयारामनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. किशोरी की बरामदगी और फरार नामजद की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने नयारामनगर थाने का घेराव किया. परिजन और ग्रामीण थानाध्यक्ष से नामजद आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को पुलिसकर्मियों ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज नहीं की.
मामले पर पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि पड़ोसी पप्पू साव से जमीन विवाद चल रहा है. इसी दौरान बीते दिनों उसने हमें बर्बाद करने की धमकी दी. परिजनों ने बताया कि 26 अप्रैल को परिवार के लोग इलाज के लिए भागलपुर गए थे. देर हो जाने के कारण वे लोग अपने ससुराल अकबरनगर में ही रूक गए. घर में एकमात्र हमारी नाबालिग बच्ची थी. इसी बीच मौका देख पप्पू साह और उसके रिश्तेदार नितेश ने नाबालिग का अपहरण कर लिया.
पड़ोसियों से मिली अगवा होने की जानकारी
पीड़ितों ने बताया कि जब सुबह वे लोग घर आए तो इसकी जानकारी आस-पास के अन्य पड़ोसियों ने दी. जिसके बाद वे 28 अप्रैल को मामले की शिकायत करने नयारामनगर थाने में करने गए. थानाध्यक्ष ने आवेदन रख लिया. थाने में मामला पहुंचने के बाद आरोपियों ने गुरुवार को थाने के पास नाबालिग को छोड़कर फरार हो गये. परिजनों ने बताया कि नाबालिग की सकुशलता की सूचना थानाध्यक्ष ने दी. जिसके बाद वे थाना पहुंचे. वहीं, मामले को आपस में निपटा लेने की बात कही. जिसका उन्होंने विरोध किया और कई बार आवेदन देने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की. जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव किया. जिस कारण गुरुवार देर रात नयारामनगर थाना में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
पुलिस कह रही कुछ और कहानी
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लड़की खुद अपने घर से पटना भाग गयी थी. माता पिता के द्वारा जब थाना में आवेदन दिया गया तो इसके बाद पुलिस हरकत में आई और लगातार छानबीन कर फरार नाबालिग के ऊपर दबाव बनाया गया तब जाकर रविवार को लड़की खुद थाना आयी. लड़की की मेडिकल जांच कराकर 164 का बयान दर्ज कराया गया है. जिसमें वह खुद स्वीकार किया है कि वह अपनी मर्जी से घर से भागी थी. वहीं, प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद आरोपी नितेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.