मुंगेर: "संविधान बचाओ देश बचाओ" के तहत राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा घोषित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने जो भूमिका निभाई है वह काफी प्रशंसनीय है. उक्त बातें दौलतपुर जमालपुर में पूर्व मंत्री का स्वागत करते हुए सेवानिवृत्त रेलकर्मी कृष्ण मोहन सिंह ने कही. वहीं छात्र प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार यादव के घर दुल्हन को आशीर्वाद देने पहुंचे पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद सुप्रीमो के आह्वान पर चलाए गए अंबेडकर परिचर्चा से देश में एक नई सोच का उत्पत्ति हुई है.
पढ़ें- Patna News: पटना में राजद की ओर से तीन दिवसीय अंबेडकर परिचर्चा, बाबा साहेब की जीवनी पर रखा विचार
अंबेडकर परिचर्चा को राजद ने बताया कामयाब: जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि नई सोच संविधान खंडित होने से बचाने में सकारात्मक भूमिका निभाएगी. बिहार में 42 दिनों के चले इस अंबेडकर परिचर्चा में गांव से लेकर शहर तक संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों को पहुंचाने का काम किया गया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि दलितों, शोषितों को मुख्य धारा में जुड़ने का मौका राजद के इस अभियान से मिला है.
"बीजेपी संविधान को तोड़ मरोड़ कर अंबेडकर का अपमान कर रही है. भारत में सभी धर्मों के लोग मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन जनसंघ से जुड़े लोग अंग्रेजों से मिले हुए थे. महात्मा गांधी की जिसने हत्या की थी,उसी हत्यारे नाथूराम गोडसे की बीजेपी जयंती और पुण्यतिथि मनाती है."- जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री
उठाए गए मुद्दे: मौके पर राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश रमन उर्फ राजू यादव ने पूर्व मंत्री को जमालपुर के प्राचीन काली पहाड़ी नहर के सूखे स्थिति एवं नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के बदहाल स्थिति पर सकारात्मक पहल करने का निवेदन किया. मौके पर नरेश यादव,नागेश्वर प्रसाद यादव,राकेश चौधरी,विमल,मंतोष उपस्थित थे.