मुंगेर: डीएम राजेश मीणा ने जिले के पहले सामुदायिक शौचालय का रामनगर पंचायत के भागिचक गांव में उद्घाटन किया. डीएम ने शौचालय के उद्घाटन के बाद उसकी चाबी ग्रामीणों को सौंप दी. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत पूरे जिले में 502 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. हर पंचायत में दो यूनिट शौचालय दलित और महादलित भूमिहीनों के लिए बनाए जाएंगे. जमालपुर प्रखंड के राम नगर पंचायत के भागीचक गांव में सालों से जर्जर पड़े स्वास्थ्य केंद्र में रह रहे दर्जनों लोगों के लिए सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया.
सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन
वहीं, इस दौरान भूमिहीन परिवारों को संबोधित करते हए डीएम ने कहा कि शौचालय बनाना आसान है. लेकिन इसका मेंटेनेंस बहुत जरूरी है. आगे उसको चलाने के लिए साफ-सफाई और रखरखाव पर ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि शौचालय का भवन बहुत छोटा है. लेकिन इसके मायने बहुत बड़े हैं. साथ हा कहा कि कोरोना महामारी है. इसमें व्यक्तिगत तौर पर स्वच्छ रहना पड़ता है. उन्होंने सभी से अपील की कि शौचालय के रख रखाव पर हर हाल में ध्यान देंगे तभी इसका उचित उपयोग हो पाएगा. डीएम ने कहा कि यह जिले का पहला सामुदायिक शौचालय है. सभी प्रखंडों में इस तरह का शौचालय बनाया जाएगा.
20 सालों से रहे रहे हैं लोग
उद्घाटन के मौके पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक नीरज कुमार ने कहा कि पूरे जिले में 502 शौचालय बनाने का लक्ष्य है. हर पंचायत में दो यूनिट शौचालय दलित एवं महादलित भूमिहीनों के लिए बनाए जाएंगे. इस दौरान दर्जनों लोगों ने डीएम से कहा कि वे 20 सालों से यहां रह रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र भी जर्जर हो चुका है. पंचायत के मुखिया से कई बार शिकायत की गई. लेकिन अभी तक आवास निर्माण नहीं होने से स्थिति भयावह हो गई है. जिस तरह इस सरकारी जमीन पर शौचालय बना है उसी तरह हम लोगों का भी आवास बनाया जा सकता है. इतना सुनकर डीएम ने उचित कार्रवाई का निर्देश दिया.