मुंगेर: हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई. कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. दियारा इलाके में हथियार तस्करों के मूवमेंट और आर्म्स डीलिंग की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की.
हथियारों का जखीरा बरामद
मुंगेर पुलिस ने दो तस्कर मोहम्मद रेहम उर्फ बिट्टू और मोहम्मद गुलफाम उर्फ क्रांति को गिरफ्तार किया है. मोहम्मद रेहम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुजावलपुर का रहने वाला है जबकि गुलफाम मिर्जापुर बरदह का रहने वाला है. पुलिस कार्रवाई के दौरान 8 देशी पिस्तौल, एक मास्केट बरामद किया गया. इसके अलावा 7.65 एमएम बोर की 270 गोलियां, .315 बोर की 10 गोलियां, 30 बोर की 65 गोलियां, नाइन एमएम की 14 गोलियां भी बरामद की गई.
हथियारों से भरे थैले पानी में फेंके
पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे और भागते हुए उन्होंने हथियारों के एक थैले को पानी में फेंक दिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने खोज निकाला. तस्करों ने गोलियों से भरे एक पैकेट को झाड़ियों में भी फेंक दिया था. इलाके में पुलिस की कार्रवाई करीब तीन घंटे तक चली.
'हथियार तस्करी का एक बड़ा नेटवर्क था जिसे धीरे-धीरे तोड़ा जा रहा है. जिला आसूचना इकाई ने हथियार बनाने वाले और हथियार बेचने वाले तस्करों की एक सूची बनाई थी जिसके बाद उनकी गतिविधियों के बारे में आसूचना संग्रह कर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है.'- लिपि सिंह, पुलिस अधीक्षक
आर्म्स एक्ट के केसों में स्पीडी चार्जशीट
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने आर्म्स एक्ट के सभी मामलों में स्पीडी चार्जशीट का निर्देश दिए है. चार्जशीट कराने के बाद इन सभी मामलों का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा ताकि हथियार तस्करी में संलिप्त लोगों को न्यायालय से सजा दिलाई जा सके.