ETV Bharat / state

मुंगेर: मंत्री शैलेश कुमार ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन, कोरोड़ों की लागत से हो रहा कार्य - सड़क का शिलान्यास

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर विधानसभा के धरहरा प्रखंड में सूचना और प्रौद्योगिक भवन का उद्घाटन किया. इसके साथ ही कई सड़कों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया.

Inauguration of new schemes
नई योजनाओं का उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 7:35 PM IST

मुंगेर: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर विधानसभा के धरहरा प्रखंड में भवन निर्माण विभाग की मदद से 6 करोड़ के लागत से बने सूचना और प्रौद्योगिक भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से स्वीकृत 25 करोड़ 90 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया. वहीं, 95 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने विभिन्न सड़कों का उद्घाटन किया गया.

बिहार विकास के पथ पर अग्रसर
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव आते ही उद्घाटन और शिलान्यास की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में बिहार ग्रामीण कार्य मंत्री ने धरहरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. बिहार में किये जा रहे विकास कार्यो के मॉडल को केंद्र सरकार भी अपना रही है.

इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री ने 95 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने विभिन्न सड़कों का भी उद्घाटन किया. उन्होंने धरहरा के मानगढ़ सिंघिया पथ, दशरथपुर-लाल खां का पथ का मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 2005 में जनता ने मुझे चुना और मैंने एक सेवक की तरह अपने क्षेत्र का समुचित विकास करने का काम किया है.

5 साल में जनता को दिया प्रगति रिपोर्ट
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में विकास किया है. सरकार ने जनता के सामने हर पांच साल में लेखा-जोखा से संबंधित प्रगति रिपोर्ट दिखाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार न्याय के साथ सभी क्षेत्रों में विकास किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जमालपुर की जनता दोबारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी. इस मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी डॉ. प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी पुजा कुमारी और धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मुंगेर: बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर विधानसभा के धरहरा प्रखंड में भवन निर्माण विभाग की मदद से 6 करोड़ के लागत से बने सूचना और प्रौद्योगिक भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से स्वीकृत 25 करोड़ 90 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया. वहीं, 95 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने विभिन्न सड़कों का उद्घाटन किया गया.

बिहार विकास के पथ पर अग्रसर
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव आते ही उद्घाटन और शिलान्यास की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में बिहार ग्रामीण कार्य मंत्री ने धरहरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा की सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. बिहार में किये जा रहे विकास कार्यो के मॉडल को केंद्र सरकार भी अपना रही है.

इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री ने 95 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने विभिन्न सड़कों का भी उद्घाटन किया. उन्होंने धरहरा के मानगढ़ सिंघिया पथ, दशरथपुर-लाल खां का पथ का मरम्मत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 2005 में जनता ने मुझे चुना और मैंने एक सेवक की तरह अपने क्षेत्र का समुचित विकास करने का काम किया है.

5 साल में जनता को दिया प्रगति रिपोर्ट
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने सभी क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क सहित सभी क्षेत्रों में विकास किया है. सरकार ने जनता के सामने हर पांच साल में लेखा-जोखा से संबंधित प्रगति रिपोर्ट दिखाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार न्याय के साथ सभी क्षेत्रों में विकास किया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ और सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है. मंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जमालपुर की जनता दोबारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी. इस मौके पर प्रखंड विकास अधिकारी डॉ. प्रभात रंजन, अंचल अधिकारी पुजा कुमारी और धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.