मुंगेर: मानसून आगमन के बाद गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले एक सप्ताह में गंगा का जलस्तर 30.82 मीटर से बढ़कर 31.17 मीटर तक पहुंच गया है. यानी पिछले एक सप्ताह में गंगा के जलस्तर में 0.35 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जलस्तर वृद्धि के बाद दियारा के निचले इलाकों तक गंगा का पानी पहुंच गया है.
बाढ़ पूर्व आपदा की तैयारी पूरी
वहीं, आपदा प्रभारी रतन कुमार ने बताया कि पिछले साल 6 प्रखंडों में 56 शरणस्थल संचालित किए गए थे. कोरोना महामारी के कारण इस बार शरणस्थल की संख्या बढ़ाई जा सकती है. साथ ही वृद्धों के लिए अलग से शरणस्थल शिविर बनाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि जिले के 9 प्रखंडों में कुल 27 पशु राहत शिविर स्थल की पहचान की गई है. यहां पशुओं के लिए कुल 35 प्रकार की दवा उपलब्ध होगी. वहीं, सूखा चारा के साथ ही अन्य जरूरी प्रबंध भी किए जा रहे हैं.