ETV Bharat / state

मुंगेर: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ने ही रची थी साजिश - मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर मुकेश चौरसिया हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में चार लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

munger
munger
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:46 PM IST

मुंगेर: जिला के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 4 जून को प्रॉपर्टी डीलर मुकेश चौरसिया की हत्या हुई थी. हत्या के मामले को सुलझाने के लिए मुंगेर पुलिस ने सदर एएसपी हरिशंकर कुमार, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय सिंह, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार को शामिल कर स्पेशल टीम का गठन किया था. इस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त ने रची हत्या की साजिश
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के ही नया गांव के रहने वाले सुमन प्रकाश और गौतम शर्मा, जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी रॉबिन राज और राहुल राज को मुकेश चौरसिया के हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. यह चारों मुकेश चौरसिया के जिगरी दोस्त थे. मुकेश चौरसिया के साथ सभी की अंदरूनी कलह थी.

जमीन को लेकर विवाद
एसपी ने बताया कि सभी आरोपी का पैसे और जमीन को लेकर मुकेश से विवाद चल रहा था. हत्या की साजिश रचने में शामिल दोस्त सुमन प्रकाश के घर में मृतक मुकेश चौरसिया का प्लास्टिक का सामान रखने के लिए गोदाम था. सुमन ने मुकेश को बिना बताए लाखों रुपये का प्लास्टिक बेच दिया. इस पैसे की मांग मुकेश लगातार कर रहे थे. मुकेश चौरसिया के दूसरे दोस्त गौतम से भी जमीन के 26 लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया.

munger
जानकारी देतीं एसपी लिपि सिंह

परिजनों के साथ घूम रहे थे दोस्त
दोनों ने रॉबिन और राहुल को भी मुकेश को रास्ते से हटाने वाले निर्णय में शामिल कर लिया. जिसके बाद सब ने मिलकर हत्या की साजिश रची. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुकेश को चार गोली मारी गई थी. मुकेश की हत्या के बाद सभी आरोपी मुकेश के परिजनों के साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए घूम रहे थे. पुलिस ने बड़ी सावधानी से इस कांड का खुलासा किया और इसमें शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन अपराधी अभी भी फरार
हत्या में प्रयुक्त चार हथियार के अलावा दो अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल तीन अपराधी फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. सुमन प्रकाश और गौतम शर्मा के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुकेश के हत्या के मामले में पहले ही गौतम और सुमन प्रकाश पर नामजद प्राथमिकी ईस्ट कॉलोनी थाना में दर्ज की जा चुकी है.

मुंगेर: जिला के ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 4 जून को प्रॉपर्टी डीलर मुकेश चौरसिया की हत्या हुई थी. हत्या के मामले को सुलझाने के लिए मुंगेर पुलिस ने सदर एएसपी हरिशंकर कुमार, जमालपुर सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर विनय सिंह, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार, ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जमालपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार को शामिल कर स्पेशल टीम का गठन किया था. इस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दोस्त ने रची हत्या की साजिश
ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के ही नया गांव के रहने वाले सुमन प्रकाश और गौतम शर्मा, जमालपुर थाना क्षेत्र के छोटी दौलतपुर निवासी रॉबिन राज और राहुल राज को मुकेश चौरसिया के हत्या की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. यह चारों मुकेश चौरसिया के जिगरी दोस्त थे. मुकेश चौरसिया के साथ सभी की अंदरूनी कलह थी.

जमीन को लेकर विवाद
एसपी ने बताया कि सभी आरोपी का पैसे और जमीन को लेकर मुकेश से विवाद चल रहा था. हत्या की साजिश रचने में शामिल दोस्त सुमन प्रकाश के घर में मृतक मुकेश चौरसिया का प्लास्टिक का सामान रखने के लिए गोदाम था. सुमन ने मुकेश को बिना बताए लाखों रुपये का प्लास्टिक बेच दिया. इस पैसे की मांग मुकेश लगातार कर रहे थे. मुकेश चौरसिया के दूसरे दोस्त गौतम से भी जमीन के 26 लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर मुकेश को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया.

munger
जानकारी देतीं एसपी लिपि सिंह

परिजनों के साथ घूम रहे थे दोस्त
दोनों ने रॉबिन और राहुल को भी मुकेश को रास्ते से हटाने वाले निर्णय में शामिल कर लिया. जिसके बाद सब ने मिलकर हत्या की साजिश रची. एसपी लिपि सिंह ने बताया कि मुकेश को चार गोली मारी गई थी. मुकेश की हत्या के बाद सभी आरोपी मुकेश के परिजनों के साथ ही पुलिस को गुमराह करने के लिए घूम रहे थे. पुलिस ने बड़ी सावधानी से इस कांड का खुलासा किया और इसमें शामिल अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन अपराधी अभी भी फरार
हत्या में प्रयुक्त चार हथियार के अलावा दो अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि हत्या में शामिल तीन अपराधी फिलहाल फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. सुमन प्रकाश और गौतम शर्मा के खिलाफ हत्या और आर्म्स एक्ट की अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. मुकेश के हत्या के मामले में पहले ही गौतम और सुमन प्रकाश पर नामजद प्राथमिकी ईस्ट कॉलोनी थाना में दर्ज की जा चुकी है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.