मुंगेर(जमालपुर): जिले के जमालपुर के ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र स्थित जेएसए मैदान में इलेवन स्टार एथेलेटिक क्लब की ओर से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. प्रथम अमरकांत हेम्ब्रम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. वहीं खेल के निर्धारित समय तक दोनों टीमो में से किसी ने भी एक दूसरे के खिलाफ गोल नही कर सका.
इलेवन स्टार एथलेटिक ने फाइनल में जगह की पक्की
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर बनाम एसएससी शीतलपुर के बीच खेला गया. इसमें ट्राई ब्रेकर के दौरान इलेवन स्टार की टीम ने 7 गोल किए. जबकि जवाब में एसएससी की टीम 6 गोल ही कर पायी. इस प्रकार इलेवन स्टार एथेलेटिक ने एसएससी शीतलपुर को 7-6 से ट्राई ब्रेकर में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
कई खिलाड़ी मौजूद
ट्राई ब्रेकर में इलेवन स्टार की ओर से सन्नी टुडू, रोनित राज, संजय सोरेन, सागर, मुरारी, संजय हेम्ब्रम ने एक-एक गोल किया. जबकि रिक्की, सुनील मरांडी गोल करने से चूक गए. वहीं जवाब में एसएससी, शीतलपुर की ओर से भवेश, मो. जुबैद, मो. आफताब, मो. अब्दुल, रिशु कुमार, मो. शामद ने एक-एक गोल किया. वहीं मो. शाहबाद, अमन कुमार, राकेश भदूरिया गोल करने से चूक गए.
दोनों टीमों को दी गई शुभकामनाएं
इससे पूर्व मैच के मुख्य अतिथि सहायक खेल अधिकारी डीसी जाना ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी. खेल के निर्णायक मंडली में नेशनल रेफरी जयप्रकाश पंडित, मो. सलाम, संतोष सिंह के साथ चितरंजन मंडल ने अपनी भूमिका निभाई.