ETV Bharat / state

मुंगेर में NH-80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी, जिले का भागलपुर से रेल और सड़क संपर्क भंग - मुंगेर में बाढ़ का विकराल रुप

मुंगेर (Munger) में गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. जलस्तर में बढ़ोतरी होने से एनएच 80 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे मुंगेर का भागलपुर से सड़क संपर्क टूट गया है. पढ़ें पूरी खबर.

एनएच 80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी
एनएच 80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:14 AM IST

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा (Ganga River) खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर से अधिक ऊपर बह रही है. पिछले 4 दिनों से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ के कारण मुंगेर जिले का भागलपुर (Bhagalpur) से सड़क और रेल संपर्क टूट गया है.

ये भी पढ़ें:राहत की खबर: गंगा नदी के रौद्र रूप में आएगी कमी, जलस्तर कम होने की संभावना

मुंगेर जिले में नौवागढ़ी से कल्याणपुर के बीच एनएच 80 पर गंगा का पानी चढ़ गया है. इस इलाके में सड़कों पर गंगा का पानी दो से तीन फीट तक चढ़ गया है. जिसके चलते मुंगेर का भागलपुर से सड़क संपर्क भंग हो गया है. एनएच 80 पर पहिए की रफ्तार थम सी गई है.

देखें वीडियो

बोचाही के रहने वाले रोहित गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों से एनएच 80 पर पानी चढ़ गया है. सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक पानी में तेज वृद्धि हुई है. जिसके कारण एनएच 80 पर दो से तीन फीट तक पानी बहना शुरू हो गया है. मुंगेर से भागलपुर का सड़क संपर्क भंग हो गया है. वहीं कई पुल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से जिले में रेल संपर्क भी भंग हो गया है. जमालपुर-भागलपुर रेल रुट के बरियारपुर के कल्याणपुर इलाके के पास रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने अगले आदेश तक के लिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.

जमालपुर के स्टेशन मास्टर ओंकार प्रसाद ने बताया कि जमालपुर से खुलने वाली सुपर एक्सप्रेस भागलपुर से खुलकर हावड़ा जा रही है. वहीं हावड़ा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें भागलपुर तक ही पहुंच रही है. बाढ़ के चलते सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

बाढ़ का पानी जिले के शहरी इलाकों में भी प्रवेश कर गया है. नगर निगम के वार्ड नंबर 2, 4, 8, 43 और 45 के कई इलाकों में बाढ़ा का पानी प्रवेश कर गया है. लाल दरवाजा, मिर्ची तालाब, चौखंडी श्यामपुर में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सड़कों पर पानी आ जाने से इन इलाके में आवागमन में परेशानी हो रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से नए इलाकों में भी पानी प्रवेश करने लगा है.

ये भी पढ़ें:बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, पीड़ित परिवारों के खाते में सीधे भेजे जा रहे ₹6000

मुंगेर: बिहार (Bihar) के मुंगेर (Munger) जिले में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा (Ganga River) खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर से अधिक ऊपर बह रही है. पिछले 4 दिनों से गंगा के जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण जिले में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ के कारण मुंगेर जिले का भागलपुर (Bhagalpur) से सड़क और रेल संपर्क टूट गया है.

ये भी पढ़ें:राहत की खबर: गंगा नदी के रौद्र रूप में आएगी कमी, जलस्तर कम होने की संभावना

मुंगेर जिले में नौवागढ़ी से कल्याणपुर के बीच एनएच 80 पर गंगा का पानी चढ़ गया है. इस इलाके में सड़कों पर गंगा का पानी दो से तीन फीट तक चढ़ गया है. जिसके चलते मुंगेर का भागलपुर से सड़क संपर्क भंग हो गया है. एनएच 80 पर पहिए की रफ्तार थम सी गई है.

देखें वीडियो

बोचाही के रहने वाले रोहित गुप्ता ने बताया कि पिछले दो दिनों से एनएच 80 पर पानी चढ़ गया है. सोमवार की सुबह से लेकर दोपहर तक पानी में तेज वृद्धि हुई है. जिसके कारण एनएच 80 पर दो से तीन फीट तक पानी बहना शुरू हो गया है. मुंगेर से भागलपुर का सड़क संपर्क भंग हो गया है. वहीं कई पुल पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से जिले में रेल संपर्क भी भंग हो गया है. जमालपुर-भागलपुर रेल रुट के बरियारपुर के कल्याणपुर इलाके के पास रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से मालदा डिवीजन के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने अगले आदेश तक के लिए इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया है.

जमालपुर के स्टेशन मास्टर ओंकार प्रसाद ने बताया कि जमालपुर से खुलने वाली सुपर एक्सप्रेस भागलपुर से खुलकर हावड़ा जा रही है. वहीं हावड़ा की ओर से आने वाली सभी ट्रेनें भागलपुर तक ही पहुंच रही है. बाढ़ के चलते सभी ट्रेनों को अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दिया गया है.

बाढ़ का पानी जिले के शहरी इलाकों में भी प्रवेश कर गया है. नगर निगम के वार्ड नंबर 2, 4, 8, 43 और 45 के कई इलाकों में बाढ़ा का पानी प्रवेश कर गया है. लाल दरवाजा, मिर्ची तालाब, चौखंडी श्यामपुर में बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. सड़कों पर पानी आ जाने से इन इलाके में आवागमन में परेशानी हो रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से नए इलाकों में भी पानी प्रवेश करने लगा है.

ये भी पढ़ें:बिहार के 15 जिले बाढ़ से प्रभावित, पीड़ित परिवारों के खाते में सीधे भेजे जा रहे ₹6000

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.