मुंगेर: बिहार के मुंगेर के जमालपुर में राजद कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट (Fight Between RJD Party Workers In Munger) हुई. समर्थकों ने एक-दूसरे को जमकर कूटा और लाठी-डंडों से वार किया. दरअसल, जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष (Jamalpur RJD President Election) के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही थी. अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार भाग्य अजमा रहे थे. जैसी ही विजेता के नाम की घोषणा हुई, वैसे ही हारने वाले उम्मीदवार के समर्थक मारपीट करने लगे. इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले.
यह भी पढ़ें: वैशाली आरजेडी में दो फाड़! प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर दो गुटों के बीच बवाल, देखें VIDEO
बमबम यादव बने नए नगर अध्यक्ष: जानकारी के मुताबिक जमालपुर एनसी घोष विद्यालय में जमालपुर नगर अध्यक्ष और असरगंज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया चल रही थी. जमालपुर राजद नगर अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू यादव और युवा कार्यकर्ता बमबम यादव अपना भाग्य आजमा रहे थे. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी बमबम राय के नेतृत्व में चल रहा था. इस दौरान बमबम यादव के समर्थन में जब अधिक समर्थक आ गए और निर्वाचन पदाधिकारी ने विजय होने की घोषणा की तो पूर्व अध्यक्ष मंटू यादव को यह नागवार गुजरा.
समर्थकों ने एकदूसरे को पीटा: पूर्व नगर अध्यक्ष के समर्थक विरोधी के जीत से नाखुश थे. ऐसे में तत्काल बाहर से गुंडे बुलवा कर चुनाव स्थल पर बैठे लोगों पर लाठी डंडा से प्रहार करवा दिया. जिसे वहां भगदड़ मच गया. असमाजिक तत्वों ने चुनाव प्रक्रिया में बैठी महिला और बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा. लोग अपने जान को बचा कर बाहर भागने लगे. इसी दौरान इन सारी गतिविधियों का वीडियो किसी ने बना कर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर राजद पार्टी की किरकिरी हो रही है.
बता दें कि जिला अंतर्गत 9 प्रखंड और दो नगर परिषद सहित 11 जगहों पर अध्यक्ष पद के चुनाव करवाए जा रहे हैं. अब तक चार प्रखंडों में हुए अध्यक्ष पद का चुनाव हंगामेदार रहा. वहीं एक जगह चुनाव को रद्द भी किया गया.
"शांति पूर्ण तरीके से चले रहे चुनाव में जब वे विजय हो गए तो विरोधी प्रत्याशी मंटू यादव के द्वारा चुनाव रद्द करवाने की मंशा से बाहरी गुंडों को मंगवा कर मेरे समर्थकों के ऊपर लाठी चलवा दिया" -बमबम यादव, नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष, राजद
"जिले में हो रहे प्रखंड अध्यक्ष चुनाव के दौरान कई जगहों पर झड़प की सूचना मिली है. लेकिन जमालपुर में जिस ढंग से मारपीट हुआ, इसको लेकर पार्टी के उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जो दोषी पाए जाएंगे, उसे सदा के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा" -देवकी नंदन सिंह, राजद जिलाध्यक्ष, मुंगेर