मुंगेर: जिले के समाहरणालय में व्यय प्रवेक्षक द्वारा अनुश्रण कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की गई. इस बैठक का उद्देश्य फिजूल खर्चों पर लगाम कसने के लिए था. यह बैठक आगामी चुनाव की प्रक्रिया में होने वाले खर्च को लेकर हुई.
पदाधिकारियों ने कई पहलुओं पर विचार-विमर्श किया. बैठक चुनावी प्रक्रिया को देखते हुए की गई. इसके तहत चुनाव को निर्भीक व निष्पक्ष तरीकों से कराने के दिशा निर्देश दिए गए जहां सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं, अधिकारियों को दिए गए आदेशों को पालन करने लिए कहा गया.
बैठक का उद्देश्य
बैठक का उद्देश्य चुनाव को भयमुक्त और निष्पक्ष संपन्न कराने का था. पदाधिकारियों की मीटिंग में आयोग के सभी आदेशों को पालन करने के निर्देश दिए गए. वहीं, आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यों का निर्वहन करने के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया गया.
निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी व सह निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि मुंगेर जिले के सभी फ्लाइंग स्क्वायट और स्टैटिक सर्विलांस टीम आदि की समीक्षा बैठक की गई है. इस बैठक में सभी की कार्यशैली को देखा और परखा गया. इसके अतिरिक्त विभिन्न कई तरह के सुझाव दिया गए हैं. उन्होंने कहा कि धन का दुरुपयोग न हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं. चुनाव एकदम सुगम तरीके से होने की उम्मीद जताई है.