ETV Bharat / state

तारापुर विधानसभा उपचुनाव: वोटिंग को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह - Tarapur assembly by-election

तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur Assembly By-election) के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. तारापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लोना परसा बूथ संख्या 121 पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है. मतदान शाम 4 बजे तक होगा.

tarapur-assembly
tarapur-assembly
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 9:36 AM IST

मुंगेर: कड़ी सुरक्षा के बीच तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान (Voting in Tarapur Assembly) जारी है. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. महिलाओं वोटरों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तारापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लोना परसा बूथ संख्या 121 पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 4 बजे तक होगा मतदान

सुबह 7 बजे से ही महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी हैं. सभी लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है. बुजुर्ग महिला से लेकर युवाओं में भी वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं ने बताया कि अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करने आए हैं. बेहतर उम्मीदवार कौन है, इसको ध्यान में रखकर ही वोट देंगे.

देखें रिपोर्ट

पहली बार मतदान करने आई प्रियंका ने बताया कि पहली बार वोट कर रही हूं. अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट कर रही हूं. लोकतंत्र में एक मत का भी बहुत महत्व है, इसलिए हम लोग सभी लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए.

वहीं एक बुजुर्ग महिला भी अपने पोते के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंची थीं. उसने बताया कि वो कई चुनावों में वोट कर चुकी है. वोट देते समय सोचती हूं कि जो हमारे क्षेत्र का विकास करेगा, उसे ही मेरा मत मिलेगा.

सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल प्रतिनियुक्त हैं. मतदान केंद्र के प्रवेश पर ही पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों के छत पर भी अर्द्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं. क्यूआरटी की टीम भी लगातार गश्त कर रही है. 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमण सील है.

ये भी पढ़ें: वोटिंग जारी है, बड़ा सवाल- कौन होगा तारापुर का सरदार? जानिए अब तक समीकरण

तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जेडीयू से राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस से राजेश मिश्रा उम्मीदवार हैं. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

2020 में यहां से आरजेडी को 33.09 फीसदी जबकि जेडीयू को 37.26 फ़ीसदी वोट मिले थे. 2005 के बाद तारापुर विधानसभा सीट से एलजीपी कभी चुनाव नहीं लड़ी. 2010 और 2015 में एलजीपी यहां से दावेदारी नहीं पेश की थी लेकिन 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने यहां से उम्मीदवार दिया था और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को 6.51 फ़ीसदी वोट मिले थे.बिहार में सियासी घमासान मचा है और सभी राजनीतिक दल तारापुर सीट पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कभी तारापुर सीट पर शकुनी चौधरी की तूती बोलती थी आज उनके बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी में हैं.

मुंगेर: कड़ी सुरक्षा के बीच तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान (Voting in Tarapur Assembly) जारी है. मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाताओं की भीड़ दिख रही है. महिलाओं वोटरों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. तारापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लोना परसा बूथ संख्या 121 पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की लंबी कतार देखने को मिली.

ये भी पढ़ें: तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 4 बजे तक होगा मतदान

सुबह 7 बजे से ही महिला मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी हैं. सभी लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है. बुजुर्ग महिला से लेकर युवाओं में भी वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. महिलाओं ने बताया कि अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करने आए हैं. बेहतर उम्मीदवार कौन है, इसको ध्यान में रखकर ही वोट देंगे.

देखें रिपोर्ट

पहली बार मतदान करने आई प्रियंका ने बताया कि पहली बार वोट कर रही हूं. अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट कर रही हूं. लोकतंत्र में एक मत का भी बहुत महत्व है, इसलिए हम लोग सभी लोगों को मतदान जरूर करना चाहिए.

वहीं एक बुजुर्ग महिला भी अपने पोते के साथ मतदान करने बूथ पर पहुंची थीं. उसने बताया कि वो कई चुनावों में वोट कर चुकी है. वोट देते समय सोचती हूं कि जो हमारे क्षेत्र का विकास करेगा, उसे ही मेरा मत मिलेगा.

सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल प्रतिनियुक्त हैं. मतदान केंद्र के प्रवेश पर ही पुलिसकर्मी तैनात हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों के छत पर भी अर्द्ध सैनिक बल तैनात किए गए हैं. क्यूआरटी की टीम भी लगातार गश्त कर रही है. 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमण सील है.

ये भी पढ़ें: वोटिंग जारी है, बड़ा सवाल- कौन होगा तारापुर का सरदार? जानिए अब तक समीकरण

तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जेडीयू से राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस से राजेश मिश्रा उम्मीदवार हैं. तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

2020 में यहां से आरजेडी को 33.09 फीसदी जबकि जेडीयू को 37.26 फ़ीसदी वोट मिले थे. 2005 के बाद तारापुर विधानसभा सीट से एलजीपी कभी चुनाव नहीं लड़ी. 2010 और 2015 में एलजीपी यहां से दावेदारी नहीं पेश की थी लेकिन 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने यहां से उम्मीदवार दिया था और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को 6.51 फ़ीसदी वोट मिले थे.बिहार में सियासी घमासान मचा है और सभी राजनीतिक दल तारापुर सीट पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कभी तारापुर सीट पर शकुनी चौधरी की तूती बोलती थी आज उनके बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.