मुंगेर: मुंगेर जिले में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन (District Administration) जुट गया है. चुनाव में वार्ड सदस्य, मुखिया, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सदस्य और सरपंच के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की ओर से चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दी गई है. इस बार प्रत्याशी हवाई जहाज, ऊंट की सवारी करेंगे. चुनाव में किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशी कप प्लेट से मतदाताओं का स्वागत करेंगे और कलम दवात चिह्न को लोंगो तक पहुंचाएंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान
पंचायत चुनाव की अधिसूचना 24 अगस्त जारी हुई थी. जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावी अखाड़े में संभावित उम्मीदवार जुट गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 चरणों में चुनाव कराने की बात कही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने चुनाव चिह्न की सूची जारी कर दी है. इस चुनाव में कप प्लेट से लेकर कलम दवात तक चुनाव चिह्न आवंटित किया है. इसमें मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति, जिला परिषद, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.
मुखिया के लिए 36 चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं. जिसमें मोर, गाजर, मोतियों की माला, ढोलक, कलम और दवात, पुल, ब्रश, कैमरा, चिमनी, ब्लैक बोर्ड, बाल्टी, सेव, केतली, काठ की गाड़ी, कुआं, ट्राफी, बैगन, छड़ी, मोबाइल, उगता हुआ सूरज, टेलिविजन, किताब, वायुयान, खजूर का पेड़, पपीता, ऊंट, जंजीर एवं सीटी है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी
ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए जारी चुनाव चिह्न भी रोचक है. जिसमें चौका-बेलन, नल, बल्ब, जोड़ा बैल, बगुला, छाता, चरखा, पानी का जहाज, बांसुरी, हल एवं टमटम सहित अन्य चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.
वार्ड सदस्य के लिए 20 चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं. जिसमें पीपल का पत्ता, चश्मा, टेबल फैन, दिवाल घड़ी, स्कूटर, आम, चम्मच, घड़ा, कुल्हाड़ी, बकरी, रोड रोलर, नाव, कार, तबला, तितली है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव का ऐलान होते ही खूनी रंजिश शुरू, पूर्व मुखिया सह आरजेडी कार्यकर्ता पर गोलियों की बौछार
पंचायत समिति सदस्य के लिए 10 चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है. जिसमें नारियल, चरपाई, कप प्लेट, डोली, कुदाल, जीप, गैस सिलेंडर, कंघा एवं फ्रॉक है.
वहीं, आयोग ने 12 चुनाव चिह्न सुरक्षित रखा है. इन चुनाव चिह्नों को प्रत्याशियों की संख्या आवंटित चुनाव चिह्न से ज्यादा होने पर आवंटित की जाएगी. सुरक्षित चुनाव चिह्न में अंगूठी, जोड़ा हिरण, मुर्गा और कछुआ समेत 12 चुनाव चिह्न शामिल है.