ETV Bharat / state

मुंगेर में लाठी-डंडे से पीटकर अधेड़ की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - मुंगेर में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

मुंगेर के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकोठिया खरबाहा बहियार में एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान खराट गांव निवासी 60 वर्षीय महदी सदा के रुप में हुई है.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:16 PM IST

मुंगेर: जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकोठिया खरबाहा बहियार में अपराधियों ने एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान खराट गांव निवासी एतवारी सदा के 60 वर्षीय पुत्र महदी सदा के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- गया: प्रेम-प्रसंग मामले में युवक की हुई थी हत्या, डॉग स्क्वायड ने सुलझायी गुत्थी

अधेड़ की हुई हत्या
मृतक की पत्नी लूखरी देवी ने बताया कि आज दोपहर उनका पति घर से निकला. वह जलावन के लिए लकड़ी लाने मनकोठिया पहाड़ी की तरफ गया था. जंगल से लौटने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना परिजनों को चरवाहे से प्राप्त हुई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से लथपथ एक लाठी बरामद की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार से किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह मजदूरी करता था. मामले को लेकर लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

चार लाख रुपये मुआवजे की मांग
लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर पहुंचे महगामा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल यादव ने सरकार से चार लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.

मुंगेर: जिले के लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मनकोठिया खरबाहा बहियार में अपराधियों ने एक अधेड़ की लाठी-डंडे से पीटकर निर्मम हत्या कर दी. मृतक की पहचान खराट गांव निवासी एतवारी सदा के 60 वर्षीय पुत्र महदी सदा के रुप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढ़ें- गया: प्रेम-प्रसंग मामले में युवक की हुई थी हत्या, डॉग स्क्वायड ने सुलझायी गुत्थी

अधेड़ की हुई हत्या
मृतक की पत्नी लूखरी देवी ने बताया कि आज दोपहर उनका पति घर से निकला. वह जलावन के लिए लकड़ी लाने मनकोठिया पहाड़ी की तरफ गया था. जंगल से लौटने के क्रम में उसकी हत्या कर दी गई. हत्या की सूचना परिजनों को चरवाहे से प्राप्त हुई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास से खून से लथपथ एक लाठी बरामद की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनके परिवार से किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. वह मजदूरी करता था. मामले को लेकर लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस ने हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

चार लाख रुपये मुआवजे की मांग
लड़ैयाटांड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मौके पर पहुंचे महगामा पंचायत के पूर्व मुखिया अनिल यादव ने सरकार से चार लाख रुपये मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.