मुंगेर: जिले में पुलिस ने लॉक डाउन को और सख्ती से पालन करवाने के लिए ड्रोन का सहारा लिया है. अब ड्रोन से शहर की निगरानी की जाएगी. लॉक डाउन के दौरान लोग मुख्य सड़क पर तो नहीं आते थे. लेकिन सकरी गली में नजर आते थे. इन लोगों को लॉक डॉन में घर में रखना पुलिस के लिए चुनौती है. इस चुनौती को कम करने के लिए मुंगेर पुलिस ने अब ड्रोन का सहारा लिया है.
ड्रोन से बाजारों और गलियों की निगरानी
एसपी लिपि सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने ड्रोन से बाजारों और गलियों की निगरानी की. ताकि लॉक डाउन के दौरान बाहर निकलने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा सके. साथ ही एसपी की मौजूदगी में ड्रोन सर्विलांस के जरिए गलियों की निगरानी कराई गई. इसके अलावा सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत शहरों का सैनिटाइजेशन कराया गया. मुंगेर पुलिस की देखरेख में शहर के प्रमुख चौक-चौराहे पर स्थित दुकानों और गलियों में फायर बिग्रेड की गाड़ी से सैनिटाइज करवाया गया. जिससे संक्रमण के प्रभाव को कम किया जा सके.
लॉक डाउन को सफल बनाने में लगी पुलिस
एसपी ने बताया कि लॉक डाउन को सुनिश्चित कराया गया है और इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सफल बनाना है इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है. अब ड्रोन का भी सहारा लिया जा रहा है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने कहा कि मुंगेर पुलिस लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. इस मौके पर कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, विजेंद्र कुमार, विनोद कुमार तिवारी सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे.