मुंगेर: बिहार के जमालपुर स्टेशन का री-मॉडलिंग किया जाएगा. गुरुवार को मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे (DRM Vikas Choubey) जमालपुर स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण किया, इस दौरान स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ेंः Shravani Mela 2023: कांवरियों को इस साल पहले से बेहतर सुविधा मिलेगी, स्टेशन का निरीक्षण के बाद बोले DRM
ग्रीन एरिया के तहत स्टेशन भवन बनेगाः डीआरएम ने कहा कि ग्रीन एरिया के तहत स्टेशन भवन का निर्माण कराया जाएगा. आकर्षक लाइटिंग की जाएगी. अमृत भारत योजना के तहत नए लुक में जमालपुर स्टेशन बनेगा. स्टेशन परिसर पर हो रहे काम का जायजा लेते हुए उन्होंने दिशा निर्देश दिए. कहा कि थोड़ी बहुत जो भी स्टेशन परिसर में समस्याएं हैं, उसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
10 करोड़ रुपये से री-मॉडलिंगः अपने एक दिवसीय दौरे के क्रम में जमालपुर निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना से करीब 10 करोड़ रुपये से री-मॉडलिंग का काम किया जा रहा है. 20 करोड़ रुपए अलग से सेंसन किया है, जिसमें स्टेशन की ट्रेनें व मालगाड़ियों का रखरखाव शामिल है. इसके लिए स्थल चिह्नित कर लिया गया है. जमालपुर में ट्रेन वाशिंग मशीन का सेटअप लगाया जाएगा. इसके साथ ही फ्रेट कोरिडोर स्थल का चयन किया गया है.
पौधारोपण भी होगाः डीआरएम ने स्टेशन पर रीमॉडलिंग के दौरान पेड़ पौधे कटाई-छटाई पर कहा कि जितने भी पेड़ हैं, उसे सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है. बड़े पेड़ों की छटाई हो रही है. पौधों को जमीन से उखाड़कर दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है. अलग से पौधारोपण कार्य रीमॉडलिंग के बाद किया जाएगा.
छोटी पुल टूटेगीः अंग्रेजों के जमाने में निर्मित रेलवे छोटी पुल को ध्वस्त करने का आदेश दिया है, ताकि दो मंजिला कॉमर्शियल भवन और 12 मीटर वाइड एफओबी का निर्माण जल्द से जल्द हो सके. मौके पर डीआरएम के एपीआरओ प्रणय कुमार, सीनियर डीसीएम पवन कुमार, जमालपुर एसएस राहुल, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश सपट, सीनियर डीएमई प्रीतम कुमार, एइएन लाइन एसके गर्ग, एसएसई ओपी भगत, सीएमई अमर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
"जमालपुर स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत काम हो रहा है. 10 करोड़ से आंतरिक भवन में व्यवस्था को देखते हुए बदलाव व स्टेशन में कंट्रोल और कमांड सेंटर बनाने की बातचीत हो रही है. इससे ट्रेन संचालन में बदलाव आएगा. यात्री गाड़ी के रख रखाव को लेकर 20 करोड़ रुपए से काम किया जाएगा. इसके साथ ही अन्य कामों का जायजा लिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम हो रहे हैं." -विकास चौबे, DRM, मालदा डिविजन