ETV Bharat / state

मुंगेर: DM ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, वाहनों की सघन जांच करने का दिया निर्देश - डीएम ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

मुंगेर में डीएम और एसपी ने मेदनी चौकी पर बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. जिले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

munger border
munger border
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 8:22 PM IST

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुंगेर जिला बिहार में कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है. जिले में कोरोना का संक्रमण अधिक न फैले, इसके लिए जिला प्रशासन ने कई एहतियातन कदम उठाए हैं. इसी को लेकर बुधवार को मुंगेर के एसपी और डीएम सीमावर्ती चेकपोस्ट लखीसराय सीमा पर पहुंचे. इस दौरान हेमजापुर थाना प्रभारी को मेदनी चौकी पर बने चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया.

लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण
चेक पोस्ट पर डीएम और एसपी ने एक घंटे से अधिक खड़े रहकर वाहनों की जांच की. जिले में कोई कोरोना मरीज दोबारा ना प्रवेश कर जाए, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है. बता दें मुंगेर में कोरोना का संक्रमण नवादा मरकज से लौटे एक जमाती के कारण फैला है. यह संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से जिले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

munger dm
डीएम ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

लॉक डाउन का करें पालन
इस दौरान जरूरी वाहन ही वैध कागजात के साथ जिले में प्रवेश करेंगे. साथ ही वाहन पर बैठे लोगों की भी समुचित जांच की जाएगी. तभी वाहन और दूसरे लोगों को जिले में प्रवेश करने दिया जाएगा. इस मामले में जानकारी देते हुए डीएम राजेश मीणा ने कहा कि जिले में 92 संक्रमित मरीज है. लगभग 300 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए लोग लॉक डाउन का पालन करें और घर में ही रहे.

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. मुंगेर जिला बिहार में कोरोना मरीजों के मामले में टॉप पर है. जिले में कोरोना का संक्रमण अधिक न फैले, इसके लिए जिला प्रशासन ने कई एहतियातन कदम उठाए हैं. इसी को लेकर बुधवार को मुंगेर के एसपी और डीएम सीमावर्ती चेकपोस्ट लखीसराय सीमा पर पहुंचे. इस दौरान हेमजापुर थाना प्रभारी को मेदनी चौकी पर बने चेक पोस्ट पर सघन वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया.

लगातार बढ़ता जा रहा संक्रमण
चेक पोस्ट पर डीएम और एसपी ने एक घंटे से अधिक खड़े रहकर वाहनों की जांच की. जिले में कोई कोरोना मरीज दोबारा ना प्रवेश कर जाए, इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ में है. बता दें मुंगेर में कोरोना का संक्रमण नवादा मरकज से लौटे एक जमाती के कारण फैला है. यह संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से जिले में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

munger dm
डीएम ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

लॉक डाउन का करें पालन
इस दौरान जरूरी वाहन ही वैध कागजात के साथ जिले में प्रवेश करेंगे. साथ ही वाहन पर बैठे लोगों की भी समुचित जांच की जाएगी. तभी वाहन और दूसरे लोगों को जिले में प्रवेश करने दिया जाएगा. इस मामले में जानकारी देते हुए डीएम राजेश मीणा ने कहा कि जिले में 92 संक्रमित मरीज है. लगभग 300 से अधिक लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए लोग लॉक डाउन का पालन करें और घर में ही रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.