ETV Bharat / state

मुंगेर: VC के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 9:04 PM IST

शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिले के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए.

Uduf
Jdudu

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान चुनाव में कोविड-19 रोकथाम नियम को लेकर चर्चा की गई.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के तहत की जाने वाली निर्वाचन व्यवस्था, सावधानियों तथा जानकारियों के संबंध में मतदान केंद्रों एवं चुनावी सभा में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सभी लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया. डीएम राजेश मीणा ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत सभी मापदंडों को सख्ती से पालन करवाना है.

मास्क लगाना अनिवार्य

मतदाता मास्क लगाकर मतदान करने आएंगे. मास्क नहीं रहने पर पुरुषों के लिए गमछा महिलाओं के लिए दुपट्टा और साड़ी मुंह पर लगाना अनिवार्य होगा. सैनिटाइजर की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर रहेगी. मतदान करने के लिए मतदाता निश्चित दूरी का पर खड़े रहे. इसके लिए प्रतिनियुक्त कर्मी जवाबदेह रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी इन्हीं मापदंडों के आलोक में कराया जाना है. चुनावी सभा, रैली के लिए अधिकारियों को अविलंब मैदान चिन्हित करने और अनुमति के लिए तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया. मतदान केंद्रों पर चिन्हित जगह पर हेल्प डेस्क बनाया जाना है.

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है. शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस दौरान चुनाव में कोविड-19 रोकथाम नियम को लेकर चर्चा की गई.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के तहत की जाने वाली निर्वाचन व्यवस्था, सावधानियों तथा जानकारियों के संबंध में मतदान केंद्रों एवं चुनावी सभा में प्रतिनियुक्त पारा मेडिकल कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जीविका दीदियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सभी लोगों को प्रशिक्षण भी दिया गया. डीएम राजेश मीणा ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के दृष्टिगत सभी मापदंडों को सख्ती से पालन करवाना है.

मास्क लगाना अनिवार्य

मतदाता मास्क लगाकर मतदान करने आएंगे. मास्क नहीं रहने पर पुरुषों के लिए गमछा महिलाओं के लिए दुपट्टा और साड़ी मुंह पर लगाना अनिवार्य होगा. सैनिटाइजर की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर रहेगी. मतदान करने के लिए मतदाता निश्चित दूरी का पर खड़े रहे. इसके लिए प्रतिनियुक्त कर्मी जवाबदेह रहेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी इन्हीं मापदंडों के आलोक में कराया जाना है. चुनावी सभा, रैली के लिए अधिकारियों को अविलंब मैदान चिन्हित करने और अनुमति के लिए तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया. मतदान केंद्रों पर चिन्हित जगह पर हेल्प डेस्क बनाया जाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.