मुंगेर: बिहार के मुंगेर में जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिन में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरिमोहन सिंह ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने डिस्क थ्रो और जेवलिन थ्रो इवेंट शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने कला,संस्कृति एवं युवा विभाग और मुंगेर जिला प्रशासन के देखरेख में पोलो ग्राउंड मुंगेर जिला स्तरीय दिव्यांग एथलेटिक्स चैंपियनशिप जोहर दिखाया है.
हरिमोहन सिंह जीते दो गोल्ड मेडल: सीनियर डिप्टी कलेक्टर सह प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी चंदन कुमार ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर हरिमोहन सिंह को सम्मानित किया. ये वर्तमान में आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के पीजी पॉलिटिकल साइंस के स्टूडेंट हैं. हरिमोहन इससे पूर्व भी जिला प्रमंडल एवं राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अब तक कई पदक जीत चुके हैं.
बालिकाओं के खेलकूद को दे रहे बढ़ावा: बता दें कि हरिमोहन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व राष्ट्रीय स्तर पर छह अवार्ड जीत चुके हैं. उन्होंने दिव्यांग खेल कूद प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार प्रयत्नशील हैं. हरिमोहन बालिकाओं के खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य कर रहे हैं. हरिमोहन के प्रयास से ही जिले के विभिन्न स्कूलों की बच्चियां खो-खो प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं.
पदाधिकारियों ने दी शुभकामाएं : हरिमोहन की लोकप्रियता को देख कर चुनाव आयोग द्वारा मुंगेर का ब्रांड एंबेसडर भी बनाये गये थे. समाजसेवा एवं स्पोर्ट्स के बेहतरीन प्रदर्शन करने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,खेलमंत्री, समाज कल्याण मंत्री, विधि कानून मंत्री आदि के हाथों भी सम्मानित हो चुके हैं. मुंगेर जिला खो-खो संघ, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन,मुंगेर टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन सहित गणमान्य पदाधिकारीगण ने शुभकामाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें
Khelo India : मुंगेर डीएम ने इंडोर स्टेडियम में खो-खो प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ
मुंगेर में जिला स्कूल के मैदान से हटाया गया सब्जी मंडी, बच्चों को अब खेलने में नहीं होगी परेशानी