मुंगेर: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने डिजिटल रैली के जरिए ने शुरू कर दी है. इसके लिए बिहार जनसंवाद के माध्यम से मुंगेर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को दोपहर 11:30 बजे से जैन धर्मशाला में आयोजित की गई है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल संबोधित करेंगे.
बता दें कि बीजेपी के इस डिजिटल रैली को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए बीजेपी आईटी सेल प्रकोष्ठ की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है. आईटी सेल के कार्यककर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि सभी प्रखंड में 10 हजार से अधिक लोगों को इस डिजिटल रैली से जोड़ा जाए. साथ ही बीजेपी के सभी प्रकोष्ठओं को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
कोर कमिटि की बैठक आयोजित
इस डिजिटल रैली को लेकर जिले में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें डिजिटल रैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई. वहीं इस बैठक में मुंगेर विधानसभा के पूर्व बीजेपी प्रत्याशी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रणव यादव, संगठन प्रभारी प्रकाश भगत, जिला महामंत्री प्रोफेसर अंजू भारद्वाज, रामानंद प्रसाद, चंद्र भानु प्रसाद और मीडिया प्रभारी फनी भूषण सिंह सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.